How To Download Linux Operating System (OS) For Free Step By Step in Hindi ?

How To Download Linux Operating System (OS) For Free in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Linux Operating System को Free में Download करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे दोस्तों आपने Linux OS के बारे में कहीं ना कहीं या कभी ना कभी तो सुना ही होगा | क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर Operating System है, जोकि Open Source यानि फ्री है | इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से Download और install कर सकता है | दोस्तों यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो सभी Computer & Internet Users की Skills को Improve करने में बहुत काम आती है | आमतौर पर जो नार्मल यूजर्स होते हैं, उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है | 

Linux OS को Free में Download करने से पहले हम आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी देना चाहते हैं | जोकि आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | जैसे - Linux OS क्या है और इसके क्या-क्या Features हैं | चलिए ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम Linux OS के बारे में बताना शुरू करते हैं |

What is Linux Operating System in Hindi -

Linux OS एक ऐसा Computer OS है, जोकि Open Source यानी Free है | Windows और Mac OS की तरह ही यह भी एक Operating System है | जिसे आप अपने Desktop, PC या Laptop पर install कर सकते हैं और फिर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | दुसरे Operating System के मुकाबले Linux OS को ज़्यादा Secure माना जाता है | Open Source होने की वजह से Linux Operating System को कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से Modify या Distribute कर सकता है |


कई लोग Linux OS को अपने हिसाब से Modify और Distribute करते हैं, जिसे Linux Distribution भी कहा जाता है | यहाँ हम आपको कुछ पॉपुलर Linux Distributions के नाम बता रहें हैं, जैसे Ubuntu, Fedora, Debian, Kali Linux, Arch Linux, Etc. कुल मिलाकर दोस्तों ऐसे 100 से भी ज़्यादा Linux Distribution मौजूद हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं | बहुत से Linux Distribution GUI Based होते हैं और कुछ DOS Based यानी Command Based

Features Of Linux Operating System - 

  • 1.) Open Source OS.
  • 2.) Multi-User.
  • 3.) Hierarchical File System.
  • 4.) Secure Than Other OS.

How To Download Linux Ubuntu Operating System -

Ubuntu Operating System को Free में Download करने के लिए आपको Ubuntu की Official Website में जाना होगा | फिर आप वहाँ से Ubuntu OS के किसी भी Version को आसानी से Download कर सकते हैं | Ubuntu की Website में जाने के लिए यहाँ पर Click करें - Click Here To Download Ubuntu OS.


ऊपर दिए गए Link पर Click करने पर आपके सामने Ubuntu की Official Website खुल जाएगी | उसके बाद आप वहाँ से Ubuntu के किसी भी Version को Download कर सकते हैं |

How To Download Kali Linux Operating System -  

Ubuntu Operating System की तरह ही Kali Linux भी एक Operating System है | इसे Download करने के लिए आपको Kali Linux की Official Website में जाना होगा | फिर आप वहाँ से Kali Linux के किसी भी Version को Download कर सकते हैं | Kali Linux की Official Website में जाने के लिए यहाँ पर Click करें - Click Here To Download Kali Linux OS.

ऊपर दिए गए Link पर Click करने पर आपके सामने Kali Linux की Official Website खुल जाएगी | उसके बाद आप वहाँ से Kali Linux के किसी भी Version को Download कर सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप Linux OS को बड़ी ही आसानी से Download करके अपने System में install कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप समझ गए होंगे - How To Download Linux Operating System (OS) For Free.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here