How To Lock And Unlock Aadhaar Biometric Data Online Using mAadhaar App On Mobile ?

How To Lock/ Unlock Aadhaar Biometric Data Online Using mAadhaar App ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल फ़ोन में mAadhaar App की मदद से अपने Aadhaar Card के Biometric Data को Online Lock और Unlock करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे-बैठे अपने Aadhaar Card के Biometric Data को ऑनलाइन Lock और Unlock कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | हमें अपने Aadhaar Card में Biometric Data को Lock इसलिए करना चाहिए ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति हमारे आधार डाटा के साथ छेड़खानी, बदलाव ना कर सके | वर्तमान समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहाँ लोगों ने कहा है कि उनके Aadhaar Biometric Data का गलत इस्तेमाल हुआ है |
Note :- अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर /Email Link या Update करें आसानी से

कई लोगों ने तो ये तक कहा है कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल ना होने पर भी उन्हें UIDAI से मैसेज आया की उनके DATA को Biometric Authentication के ज़रिए Access किया गया है | अगर सच में किसी व्यक्ति के Aadhaar Biometric Data को उसकी जानकारी के बिना कोई दूसरा व्यक्ति Access कर ले, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है |

लेकिन अब दोस्तों आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि अब आप चाहें तो अपने Biometric Data को Lock और Unlock कर सकते हैं | लेकिन यह सब बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आखिर Biometric Data होता क्या है |

What is Biometric Data ? | बायोमेट्रिक डाटा क्या है ?

यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें आपकी उँगलियों के निशान और Iris को स्कैन करके आपके Aadhaar Data को सुरक्षित किया जाता है | आधार कार्ड बनाते समय आपके Fingerprint और Retina को Scan करके, आपकी सभी जानकारियों को सरकार द्वारा बनाए गए Database में Save किया जाता है | आपके Fingerprint और Retina Scan की Details और पूरी जानकारी को ही Aadhar Biometric Data कहा जाता है |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Aadhaar Biometric Data को Lock और Unlock करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - अब आधार कार्ड नहीं mAadhaar App को रखें अपने साथ, एक टैप से कर सकेंगे कई काम !

Steps To Lock And Unlock Aadhaar Biometric Data Online Using mAadhaar App -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में mAadhaar App को Open करके अपने Password से Login करना होगा |

how to lock aadhaar biometrics

Step 2. अब आपको अपने उस Aadhaar Card पर Click करना होगा, जिसके Biometric Data को आप Lock करना चाहते हैं |

how to lock aadhaar biometric data online

Step 3. इसके बाद आपको अपना mAadhaar App का Login Password डालकर OK Button पर Click करना होगा |

how to unlock aadhar biometrics



Step 4. उसके बाद आपको Next Screen में सबसे ऊपर Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how to unlock aadhar biometric lock

Step 5. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Biometric Settings पर Click करना होगा |

how to unlock aadhaar biometric permanently

Step 6. अगली स्क्रीन में आपको Biometric Data को Lock करने के लिए Biometric Lock को Mark करना होगा |

how to lock and unlock aadhaar card



Step 7. Biometric Lock को Mark करने के बाद आपको Top Right Side में बनें Tick Icon पर Click करना होगा |

how to unlock biometric in aadhar permanently

अब आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, जिसे आपको Enter करना होगा |

Step 8. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Enter करके आपको OK Button पर Click करना होगा |

how to lock aadhaar biometric data

सही One Time Password को Verify करते ही आपके Aadhaar Card का Biometric Data Lock हो जाएगा |

यदि अब आप अपने Biometric Data को Unlock करना चाहते हैं तो Biometric Lock को Uncheck करके OTP को Verify करें |

तो इस तरह से आप अपने Aadhaar Card के Biometric Data को बड़ी ही आसानी से Lock या Unlock कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Lock And Unlock Aadhaar Biometric Data Online Using mAadhaar App.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here