How To Pay Online For New Bharat Gas Connection Step By Step in Hindi ?
How To Pay For New Bharat Gas Connection Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आप नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट कैसे कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको नए भारत गैस कनेक्शन के ऑनलाइन अप्लाई करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको नए Bharat Gas Connection का Status ऑनलाइन Check करना भी सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको नए भारत गैस कनेक्शन को लेने में कोई दिक्कत ना आए और आप आसानी से नया भारत गैस कनेक्शन ले पाएँ |
तो दोस्तों यदि आपने नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आपके लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि इसमें हम आपको नए भारत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाएँगे | कोई भी व्यक्ति नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट तभी कर सकता है, जब उसके सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो गए हों | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाते हैं |
नए भारत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले Bharat Gas की Website पर जाना होगा और फिर कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
नए भारत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले Bharat Gas की Website पर जाना होगा और फिर कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
Steps To Pay Online For New Bharat Gas Connection -
Step 1. सबसे पहले Bharat Gas की Official Website पर जाएँ और फिर वहाँ Make Payment Option पर Click करें |
Step 2. उसके बाद अपनी Request ID, DOB और Mother's Name Type करके Generate OTP Button पर Click करें |
Generate OTP Button पर Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको फिर डालना होगा |
Step 3. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालें और फिर Proceed Button पर Click करें |
Step 4. उसके बाद आपको कुछ चीज़ों को Select करके Proceed Button पर Click करना होगा |
जो चीज़ें आपको यहाँ Select करनी है, वो कुछ इस प्रकार है -
- 1.) Cylinder Type.
- 2.) Suraksha Hose Type.
- 3.) Number Of Cylinders.
Step 5. इसके बाद आपको I Agree To All... को Mark करके Make Payment Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब इसके बाद आपको Payment Gateway पर जाने के लिए Pay Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपको अपना Payment Mode Select करके Make Payment Button पर Click करना होगा |
Step 8. Successfully Payment करने के बाद आपको Transaction Successful होने का Message दिख जाएगा |
साथ ही साथ आपको यहाँ पर Transaction Details भी दिख जाएँगी, जिसे फिर आप चाहें तो Save भी कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Pay Online For New Bharat Gas Connection Step By Step.
How to Pay Online for NEW Bharat Gas Connection (भारत गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन पेमेंट) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here