How To Send Money To Any Bank Account From Google Tez UPI App in Hindi ?
How To Send Money To Any Bank Account From Google Tez UPI App ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez UPI App से किसी भी Bank Account में Money Transfer करना सिखाएँगे | Tez App द्वारा Money Transfer करने के लिए आपको Receiver का Account Number और IFSC Code पता होना चाहिए | तभी जाकर आप Google Tez App से Online किसी को भी Money Transfer कर पाएँगे अन्यथा नहीं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि Google Tez App द्वारा हम बहुत से काम घर बैठे-बैठे कर सकते हैं |
फिर चाहे वो Tez App द्वारा पानी के बिल का भुगतान करना हो या फिर Tez App द्वारा बिजली के बिल का भुगतान करना हो | कोई भी व्यक्ति इन दोनों ही कामों को बड़ी ही आसानी से घर बैठे बैठे कर सकता है | साथ ही साथ Tez App द्वारा Dish TV के बिल का भुगतान भी किया जा सकता है | लेकिन उसके लिए आपको अपने उस Account को Google Tez App में Link करना होगा, जिसका आप बिल पेमेंट करना चाहता हैं | इसके अलावा दोस्तों और भी कई सारे काम Tez App द्वारा किए जा सकते हैं |
इसलिए आपको Google Tez UPI App को इस्तेमाल करना ही चाहिए और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है | यदि आप Tez App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez App द्वारा किसी भी Bank Account में Money Transfer करना सिखाते हैं |
Steps To Transfer/ Send Money To Any Bank Account From Tez UPI App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Tez UPI App को Open करके New Icon पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में सबसे पहले आप्शन यानी Account Number Option पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Receiver की Bank Details देकर Proceed Button पर Click करना होगा |
Receiver की Bank Details में आपको जो Details देनी है, वो कुछ इस प्रकार है -
1.) Recipient Name - इसमें Receiver यानी Money Receive करने वाले का नाम डालें |
2.) Account Number - इसमें Receiver का Account Number डालें |
3.) Re-enter Account Number - दोबारा से इसमें Receiver का Account Number डालें |
4.) IFSC Code - इसमें Receiver के Bank Account का IFSC Code डालें |
Step 4. अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं, उस Amount को डालें और फिर Proceed To Pay Button पर Click करें |
Step 5. अगली स्क्रीन में आपको अपना UPI PIN Enter करके Check (Tick) Icon पर Click करना होगा |
जो UPI PIN आपने Google Tez App में Register करते समय बनाया था, कृपया उसी UPI PIN का यहाँ इस्तेमाल करें |
तो इस तरह से आप Google Tez App से बड़ी ही आसानी से किसी भी Bank Account में Money Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Send Money To Any Bank Account From Google Tez UPI App.
How to Pay Electricity Bill Online Using Tez (बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें घर बैठे आसानी से) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here