How To Track Ecom Express Courier Online By Using Airway Bill Number in Hindi ?
How To Track Ecom Express Courier Online By Using Airway Bill Number ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको Ecom Express Courier को Online Track करना सिखाएँगे | दोस्तों यह कोई हमारा पहला पोस्ट नहीं है जिसमें की हम आपको Online Courier को Track करना सीखा रहें हैं | क्योंकि इससे पहले भी हम Online Courier को Track करने से संबंधित कई पोस्ट बना चुके हैं | जिसमें Delhivery Courier को Online Track करना , Blue Dart Courier को Online Track करना , Xpress Bee Courier को Online Track करना , First Flight Courier को Online Track करना , Speed Post/ Registered Post को Online Track करना , DTDC Courier को Online Track करना , आदि पोस्ट शामिल हैं |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Technology का कितना विकास हुआ है | पहले यदि हमें कोई सामान खरीदना होता था, तो हमें बाज़ार जाना पड़ता था | लेकिन अब हमे बाज़ार जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है | हमें सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से किसी E-Commerce की Website पर जाना होता है और फिर हम वहाँ से अपने लिए कोई भी सामान खरीद सकते हैं | अब ऐसे में यदि आपका कोई सामान Ecom Express Courier के माध्यम से आता है, तो आप उसे आसानी से Track करके यह देख सकते हैं की Real Time में आपका वह सामान कहाँ पहुँचा है |
अपने Ecom Express Courier को Online Track करने के लिए आपको Airway Bill Number या Order Reference Number की ज़रुरत होती है | जिसे आमतौर पर AWB Number नाम से भी जाना जाता है जो की आपको अपने सामान को Track करने के लिए दिया जाता है | तो दोस्तों यदि आपको Ecom Express Courier को Track करना नहीं आता है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको AWB Number के ज़रिए अपने Ecom Express Courier को Online Track करना सिखाते हैं |
Steps To Track Ecom Express Courier Online By Using Airway Bill Number -
Step 1. सबसे पहले Google पर Ecom Express Track लिखकर Search करें और सबसे पहले आए Result पर Click करें |
Step 2. अब अपना Airway Bill Number/ Order Ref. No. Enter करके Track Your Order Button पर Click करें |
Step 3. इसके बाद आपको अगले पेज में अपने Ecom Express Courier की सारी Details दिखने लग जाएँगी |
यहाँ पर आपको अपने Courier का Order Number, Current Status, AWB No. आदि जैसी ज़रूरी चीज़ें दिख जाएँगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने Ecom Express Courier को Online Track करके देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Track Ecom Express Courier Online By Using Airway Bill Number.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Register And Activate SBI YONO Mobile App Through SBI Net Banking ?
2.) How To Send Money To Any Bank Account From Google Tez UPI App in Hindi ?
3.) How To Find/ Get CIF Number Of Central Bank Of India Account Online in Hindi ?
यहाँ पर आपको अपने Courier का Order Number, Current Status, AWB No. आदि जैसी ज़रूरी चीज़ें दिख जाएँगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने Ecom Express Courier को Online Track करके देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Track Ecom Express Courier Online By Using Airway Bill Number.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Register And Activate SBI YONO Mobile App Through SBI Net Banking ?
2.) How To Send Money To Any Bank Account From Google Tez UPI App in Hindi ?
3.) How To Find/ Get CIF Number Of Central Bank Of India Account Online in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Sir my order not recd till dt
ReplyDelete