फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को ऐसे रखें सुरक्षित, बस अपनाएँ ये आसान सी टिप्स !
फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएँ ये टिप्स !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि हाली ही में फेसबुक से डाटा लीक होने की एक ख़बर सामने आई थी | जिसके बाद तमाम फेसबुक यूजर्स को यह डर सता रहा है कि कहीं उनकी निजी जानकारी भी लीक ना हो जाए | फेसबुक यूजर्स को अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ कदम उठाने की बात की है |
लेकिन उसके साथ-साथ हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. जिससे की आप अपने फेसबुक के डाटा को लीक होने से बचा सकते हैं | साथ ही साथ आप किसी तरह की परेशानी में फँसने से भी बच सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप उन टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि उसी के बाद आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकते हैं अन्यथा नहीं | फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित बनाने के लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे |
लेकिन हमें फेसबुक के ज़रिए कभी भी किसी अन्य सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से आपकी सारी जानकारी फेसबुक के ज़रिए कोई भी दूसरी कंपनी एक्सेस कर सकती है | इसलिए दोस्तों आपको कभी भी फेसबुक द्वारा किसी अन्य सर्विस के रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए |
ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकते हैं |
तो इसी के साथ दोस्तों हमारी ये पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) अब आधार कार्ड नहीं mAadhaar App को रखें अपने साथ, एक टैप से कर सकेंगे कई काम !
2.) UIDAI ने बच्चों के लिए जारी किया 'बाल आधार' कार्ड, जानें कैसे बनेगा और क्या है खासियत !
3.) अब किसी भी रेलवे स्टेशन पर आसानी से ऐसे यूज करें फ्री वाई-फाई, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया !
लेकिन उसके साथ-साथ हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. जिससे की आप अपने फेसबुक के डाटा को लीक होने से बचा सकते हैं | साथ ही साथ आप किसी तरह की परेशानी में फँसने से भी बच सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप उन टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि उसी के बाद आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकते हैं अन्यथा नहीं | फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित बनाने के लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे |
अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग्स में करें यह बदलाव -
अपने डाटा को सुरक्षित बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करके सेटिंग में जाना होगा | फिर वहाँ Apps, Websites and Plug-ins के नीचे बनें Edit Button पर Click करके उस प्लेटफार्म को Disable करना होगा | इसके अलावा दोस्तों आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना ज़रूरी है, जैसे - अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी जन्म तिथि ना डालें, अपनी प्राइवेट फोटो शेयर ना करें, अपनी लोकेशन शेयर ना करें, आदि |फेसबुक पर अपनी जन्म तिथि ना डालें -
ज़्यादातर लोग अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी जन्मतिथि डाले रहते हैं, जिससे हैकर्स इसका गलत इस्तेमाल करके कई तरह की जानकारीयाँ निकाल सकते हैं | ऐसे में दोस्तों हमें समय रहते अपनी फेसबुक प्रोफाइल से अपनी जन्म तिथि हटा लेनी चाहिए | क्योंकि पब्लिक प्लेस पर जन्म तिथि डालने पर कोई भी व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है |फेसबुक से हटाएँ अपना मोबाइल नंबर -
कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर डाले रखते हैं और इससे उनका मोबाइल नंबर किसी के भी पास आसानी से पहुँच सकता है | ऐसे में हमें अपना मोबाइल नंबर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं डालना चाहिए | इसलिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर हटा लेना चाहिए |फेसबुक पर अपनी प्राइवेट फोटो शेयर ना करें -
जब से फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म आएँ हैं, तब से लोगों की पर्सनल चीज़ें पब्लिक के सामने आती जा रही हैं | क्योंकि लोग अपनी हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं | अब ऐसे में कभी अगर गलती से उनका डाटा लीक हो जाता है, तो वह किसी बड़ी परेशानी में भी फँस सकते हैं | इसलिए दोस्तों हमें कभी भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्राइवेट चीज़ों को शेयर नहीं करना चाहिए |फेसबुक पर अपनी लोकेशन भी शेयर ना करें -
आपने भी देखा होगा दोस्तों अक्सर कई लोग जब भी कहीं जाते हैं तो वो अपनी लोकेशन को फेसबुक पर शेयर करते रहते हैं | अब ऐसे में सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करना उनके लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकता है | इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमें कभी भी अपनी लोकेशन को किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर नहीं करना चाहिए |फेसबुक द्वारा किसी भी सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन ना करें -
वर्तमान समय में इन्टरनेट पर मौजूद काफी सेवाओं में रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं | क्योंकि इसके ज़रिए किसी भी नई सोशल मीडिया वेबसाइट पर बहुत ही कम समय में अपना अकाउंट बनाया जा सकता है | खासकर किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए ज़्यादातर लोग फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं |लेकिन हमें फेसबुक के ज़रिए कभी भी किसी अन्य सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से आपकी सारी जानकारी फेसबुक के ज़रिए कोई भी दूसरी कंपनी एक्सेस कर सकती है | इसलिए दोस्तों आपको कभी भी फेसबुक द्वारा किसी अन्य सर्विस के रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए |
ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकते हैं |
तो इसी के साथ दोस्तों हमारी ये पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) अब आधार कार्ड नहीं mAadhaar App को रखें अपने साथ, एक टैप से कर सकेंगे कई काम !
2.) UIDAI ने बच्चों के लिए जारी किया 'बाल आधार' कार्ड, जानें कैसे बनेगा और क्या है खासियत !
3.) अब किसी भी रेलवे स्टेशन पर आसानी से ऐसे यूज करें फ्री वाई-फाई, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया !
Why are My Facebook Posts Not Public and How To Set Posts Public In Hindi ?
How To Change The Privacy Settings Of All Facebook Post At Once In Hindi | Facebook Security -
How To Hide/Unhide Add Friend Button On Facebook In Hindi | Facebook Privacy -
Facebook Message Filtering and What is Other Folder in Facebook and How Does It Works -
How To Hide/Unhide Posts from Facebook Timeline Easily | Keep Timeline Clean -
Facebook Major Update Protect Yourself From Public- Privacy/Security Settings in Facebook -
How to Check Whether My Facebook Account is Hacked or Not | Facebook Account Security Check -
How to Share a Live Video on Facebook - How to Use Facebook Live Streaming [हिंदी] -
How to Protect Facebook Account from Hacking in Hindi (Live Phishing Protection Example) -
How to Stop Unwanted Facebook Notifications On Phone and PC (Facebook Notifications Off) -
#1 Tip to Avoid Facebook Jail or Being Blocked by Facebook फेसबुक को ब्लॉक होने से कैसे बचाएं -
How to Change Facebook Email Address in Mobile फेसबुक पर अपना Email कैसे बदले -
How to Protect Facebook Profile Picture from Download & Share Using Facebook Profile Picture Guard -
How to Hide Friends on Facebook from Other Using Android / PC (फेसबुक में फ्रेंड कैसे छुपाएँ) -
How to Know Who is Following You on Facebook (फेसबुक में कौन कर रहा है हमें फॉलो?) ऐसे पता करें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here