What is Geo Tag Image And How To Make Geo Tag Image Step By Step in Hindi ?
What is Geo Tag Image And How To Make Geo Tag Image Step By Step ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Geo Tag Image क्या होती है और इसे कैसे बनाया जाता है | क्योंकि वर्तमान समय में Geo Tag Image बहुत सी जगहों पर इस्तेमाल की जाती है | ताकि उन Images में उनकी लोकेशन की जानकारी भी दी जा सके | आमतौर पर जब भी कोई फोटो मोबाइल कैमरे द्वारा खींची जाती है, तो उसमें By Default Geo Tagging Off होती है | लेकिन हम चाहें तो कैमरे की सेटिंग्स में जाकर उसे On भी कर सकते हैं | इसके अलावा यदि आप चाहें तो किसी भी फोटो में बाद में भी Geo Tagging कर सकते हैं |
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Geo Tag Image या Geo Tagging होती क्या है ? तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Geo Tag Image या Geo Tagging से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं | जैसे की Geo Tag Image क्या होती है और इसे Step By Step कैसे बनाया जाता है, क्योंकि यह जानना आप सभी के लिए बहुत ज़रूरी है | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
Geo Tag Image क्या है ? | What is Geo Tag Image ?
Geo Tag Image एक ऐसी फोटो होती है, जिसमें उसकी लोकेशन की जानकारी भी मौजूद होती है | उदहारण - यदि हमारे मोबाइल में Geo Tagging ON है और हम जब भी अपने मोबाइल कैमरे से कोई फोटो खींचेंगे तो उस फोटो में उसकी लोकेशन भी सेव हो जाएगी |
मान लीजिए कि आपने कोई फोटो अपने कैमरे से दिल्ली में खींची है, तो जब आप उसकी Details देखेंगे तो आपको उसमें उसकी लोकेशन (Latitude & Longitude) भी दिखाई देगा | आसान से शब्दों में कहें तो जिस फोटो में उसकी लोकेशन भी मौजूद हो, उस Image को ही "Geo Tag Image" कहा जाता है |
मोबाइल में Geo Tag Image कैसे बनाएँ (फोटो खींचने से पहले) -
अगर आप अपने मोबाइल कैमरे में Geo Tagging को On करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कैमरे की Setting में जाकर Save Location Info को On करना होगा | उसके बाद आप जो भी फोटो खींचेंगे उसमें उसकी लोकेशन की डिटेल्स भी सेव हो जाएगी |
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कैमरे को ऑन करना होगा और फिर Options पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Settings Icon या Setting Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब यहाँ पर आपको "Save Location info" आप्शन दिखेगा, जिसे आपको ऑन करना होगा |
Step 4. "Save Location info" को On करने के बाद आपके द्वारा खींची जाने वाली Photos में उसकी लोकेशन भी सेव होगी |
हर स्मार्ट फ़ोन में यह स्टेप्स अलग हो सकते हैं क्योंकि हर मोबाइल के कैमरे की सेटिंग अलग -अलग होती है |
Geo Tag Image की ज़रुरत कब पड़ती है -
1.) जब हमें किसी फोटो में अपनी लोकेशन दिखानी होती है |
2.) किसी सरकारी को फॉर्म को भरते समय |
3.) किसी जगह की लोकेशन दिखाने के लिए |
4.) ग्राहक सेवा केन्द्र (CSC Center) के लिए Apply करते समय |
5.) CBSE के लिए Apply करते समय, , आदि |
तो चलिए दोस्तों अब यह भी जान लेते हैं खींची गई फोटो में बाद में Geo Tagging कैसे की जाती है | मतलब की आप किसी फोटो को Geo Tag Image कैसे बना सकते हैं |
How To Create/ Make Geo Tag Image ? | किसी भी फोटो को ऐसे बनाएँ Geo Tag Image -
Step 1. Geo Tag Image बनाने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ - Make Geo Tag Image और फिर NO Button पर Click करें |
Step 2. उसके बाद Click To Upload पर Click करके Photo Choose करें या फिर उस फोटो को Drag & Drop करें |
Step 3. अब आप उस फोटो में जिस लोकेशन को डालना चाहते हैं, Map में उसके Select करें या फिर उस जगह का Pincode डालें |
Step 4. अब उसके बाद आपको Write EXIF Tags पर Click करके अपनी उस फोटो को Geo Tag Image बनाना होगा |
Step 5. अब अपनी उस Geo Tag Image को Download करने के लिए आपको Download Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब अपनी उस Geo Tag Image की Properties को देखें, तो आपको Details में उसकी Location भी दिखाई देगी |
अगर आपको Latitude और Longitude दिखाई दे तो मतलब आपकी फोटो Geo Tag Photo बन चुकी है अन्यथा नहीं |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपनी किसी भी फोटो को Geo Tag Photo बना सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - What is Geo Tag Image And How To Make Geo Tag Image Step By Step.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
What is Geo Tagging in Hindi & How To Geo Tag Images (Geo tag image क्या है और कैसे बनाते है?)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
KYA CSC CENER DUSARI JGAH CHLA RHA HU BANK MITRA RAGISTRATIN KANA HAI TO MAI KIS JAGAH KA DAL DOO
ReplyDeletesir kindly do one favor please do geo tagging for this picture
ReplyDelete