What is PPF (Public Provident Fund) Account in Hindi ? | PPF अकाउंट के बारे में जानें !
What is PPF (Public Provident Fund) Account in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको PPF Account यानी Public Provident Fund से संबंधित सारी जानकारी देंगे | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे दोस्तों आपने PPF Account के बारे में कभी ना कभी या कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा | क्योंकि वर्तमान समय में बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लग गए हैं | फिर चाहे वो कोई अमीर व्यक्ति हो या कोई गरीब, हर कोई इसके द्वारा बचत करना चाहता है | ताकि आर्थिक तंगी के समय पर वो बचत उसके काम आ सके और उसकी आर्थिक तंगी दूर हो सके |
अपने आने वाले कल को और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए हम सभी लोग कुछ बचत करना चाहते हैं और इसके लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएँ और Schemes शुरू की गई हैं | जिसमें से एक Saving Scheme PPF यानी Public Provident Fund है | इसके द्वारा आम आदमी अपने पैसों को सही जगह निवेश कर सकता है और अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकता है | PPF Account की तरह ही ऐसी कई Schemes हैं, जहाँ पैसे लगाए जा सकते है और ब्याज पाया जा सकता है |
आम व्यक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में यह Schemes काफी मददगार साबित हुई है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको PPF यानी Public Provident Fund से संबंधित जानकारी देना शुरू करते हैं |
What is PPF (Public Provident Fund) Account in Hindi | जानें PPF Account क्या होता है -
PPF को Public Provident Fund नाम से भी जाना जाता है और यह एक Saving Scheme है | इसमें आप एक निश्चित अवधि के लिए पैसों को जमा कर सकते हैं | तथा अवधि पूरी होने पर आपको आपके पैसों के साथ साथ कुछ ब्याज दिया जाता है | यह Scheme Tax Free होती है यानी इसमें कोई टैक्स लागू नहीं होता है |
कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी या गैर सरकारी बैंक, Post Office में अपना PPF Account खुलवा सकता है | पहले यह खाता सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक में ही खुलवाया जा सकता था | लेकिन अब अन्य बैंकों को भी इसके संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गयी है |
अब दोस्तों आपके दिमाग में PPF Account से संबंधित बहुत से सवाल आ रहे होंगे, जैसे - इसकी Eligibility क्या है, इसमें कितना Deposit कर सकते हैं, इसकी समय अवधि, आदि | तो चलिए अब आपके मन में आ रहे इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं |
जानें PPF Account से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें -
1.) कौन खोल सकता है PPF Account (Who Can Open PPF Account) -
PPF Account खोलने के लिए भारत का नागरिक होना ज़रूरी है तथा 18 वर्ष की आयु होनी ज़रूरी है | 18 साल से नीचे की आयु के व्यक्ति के लिए उसके पिता या कोई अन्य खाता खोल सकते हैं |
2.) कितना Deposit कर सकते हैं -
Public Provident Fund में हर वर्ष Minimum 500 रूपए से लेकर 1,50,000 रूपए तक की राशि जमा की जा सकती है | इसके अलावा प्रति वर्ष इससे ज़्यादा Deposit नहीं किया जा सकता है |
3.) PPF Account की समय अवधि (Time Period Of PPF) -
PPF यानी Public Provident Fund की समय अवधि 15 साल होती है और उसके बाद ही आपको पूरा पैसा ब्याज के साथ दिया जाता है | इसके अलावा यह अवधि पूरी होने पर आप इसे 05-05 वर्षो के ब्लाक में भी बढ़ा सकते हैं |
4.) PPF Account का Interest Rate -
फिलहाल इस समय आपको PPF Account में 7.90% का Interest दिया जाता है | जो हर साल आपके PPF Account में Credit कर दिया जाता है | यह Interest Rate हर तीन महीने में निर्धारित होता है मतलब की इसमें हर तीन महीने में बदलाव होता है |
5.) कहाँ - कहाँ खोल सकते हैं PPF Account -
वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी या Private Bank या Post Office में अपना PPF Account खोल सकता है | PPF Account खोलने के लिए ID Proof, Address Proof और PAN Card जैसे Documents देने ज़रूरी है |
6.) Income Tax में छूट -
PPF Account Scheme Income Tax Free होती है मतलब की इसमें आपको कोई भी Income Tax नहीं देना होता है | इसमें आपका सारा पैसा आपको ब्याज सहित दिया जाता है |
8.) PPF Account द्वारा ले सकते हैं लोन -
कोई भी व्यक्ति अपने PPF Account पर Loan ले सकता है लेकिन उसके लिए उसका PPF Account कम से कम तीन वर्ष पुराना होना चाहिए | मतलब की आपके PPF Account को तीसरा साल पूरे होते ही आप Loan ले सकते हैं | अलग-अलग जगहों में इसकी समय अवधि अलग-अलग हो सकती है |
9.) PPF Account Transfer Facility -
कोई भी व्यक्ति अपने PPF Account को एक बैंक से दुसरे बैंक या Post Office To Post Office Transfer करवा सकता है और इसके लिए उसे कोई भी चार्ज नहीं देना होता है |
10.) PPF Account Opening Procedure | पीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया -
अपना PPF Account खोलने के लिए आपको निचे दिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
1. सबसे पहले अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना Address Proof, ID Proof, PAN Card, Passport Size Photo को ले जाएँ |
2. फिर वहाँ PPF Account को Open करने का Form भरें और उसके साथ अपने डाक्यूमेंट्स को लगाकर फॉर्म को जमा करें |
3. अब आप चाहें तो 500 रूपए जमा कर सकते हैं और साल में आपको कम से कम 500 रूपए जमा करने होंगे |
4. इसके अलावा 1 साल में केवल 1,50,000 रूपए तक ही Deposit किए जा सकते हैं |
5. उसके बाद आपको उस बैंक या पोस्ट ऑफिस की तरफ से PPF Account की Kit दे दी जाएगी |
a) The amount is required for the treatment of serious ailments or life threatening diseases of the Account holder, spouse or dependent children or parents, on production of supporting documents from competent medical authority;
b) That the amount is required for higher education of the account holder or the minor account holder, on production of documents and fee bills in confirmation of admission in a recognized institute of higher education in India & abroad.
Disclaimer : PPF (Amendment Scheme) 2016 and other Small Savings schemes are implemented by National Savings Institute, under Ministry of Finance. Patrons are requested to visit their site for latest instructions regarding these schemes.
Public Provident Fund (Amendment) Scheme, 2016
The Scheme introduced by the National Savings Organization in 1968 to mobilize small savings. The Scheme offers an investment avenue with decent returns coupled with income tax benefits. Salient features of the Scheme are as follows:1. Eligibility Of Opening PPF Account
Individuals in their own name as well as on behalf of a minor can open the account at any Branch. As per extant instructions, opening of PPF accounts in the name of Hindu Undivided Family is not permitted.2. Investment Limits in a PPF Account
A minimum of Rs.500.00 subject to a maximum of Rs.1,50,000 per annum may be deposited. The subscriber should not deposit more than Rs.1,50,000 per annum as the excess amount will neither earn any interest nor will be eligible for rebate under Income Tax Act. The amount can be deposited in lump sum or in a maximum of 12 installments per year.3. Duration of Scheme in PPF Account
Original Duration is 15 years. Thereafter, on application by the subscriber, it can be extended for 1 or more blocks of 5 years each.4. Rate Of Interest in PPF Account
The rate of interest is determined by Central Govt. on quarterly basis. At present it is 7.6% per annum with effect from 01.01.2018. Interest is calculated on the minimum balance( in PPF Account) between 5th day and end of the month and is paid on 31st March every year.5. Loans And Withdrawals in PPF Account
Loans and withdrawals are permitted depending upon the age of the account and balances as on the specified dates.6. Tax Benefits Of PPF Account
Income Tax benefits are available under Sec 88 of IT Act. Interest income is totally exempt from Income Tax. Amount outstanding to the credit is fully exempted from Wealth Tax also.7. Nomination in PPF Account
Nomination facility is available in the name of one or more persons. The shares of nominees may also be defined by the subscriber.8. Transfer Of Account in PPF Account
The account can be transferred to other branches/ other banks or Post Offices and vice versa upon request by the subscriber. The service is free of charges.9. Premature Payment in PPF Account
Premature payment is allowed only after the account or the account of the minor account holder of whom he/she is the guardian has completed five financial years, where:a) The amount is required for the treatment of serious ailments or life threatening diseases of the Account holder, spouse or dependent children or parents, on production of supporting documents from competent medical authority;
b) That the amount is required for higher education of the account holder or the minor account holder, on production of documents and fee bills in confirmation of admission in a recognized institute of higher education in India & abroad.
10. I OPENED MY PPF ACCOUNT WHEN I WAS A RESIDENT INDIAN. NOW I AM A NON-RESIDENT INDIAN. CAN I CONTINUE MY PPF ACCOUNT IN SBI?
As per Ministry of Finance Notification number GSR1237(E) dated 3.10.17, PPF accounts of resident Indians who became NRIs during the currency of the maturity period , would be deemed closed from the date from which the account holder became an NRI. However, this rule has now been put in abeyance (as per Govt OM no. F/01/10/2016-NS dated 23.02.18) and NRIs can continue to hold PPF accounts as before.Disclaimer : PPF (Amendment Scheme) 2016 and other Small Savings schemes are implemented by National Savings Institute, under Ministry of Finance. Patrons are requested to visit their site for latest instructions regarding these schemes.
इसके अलावा आप चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से भी अपना PPF(Public Provident Fund) Account खोल सकते हैं |
इसी के साथ साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको Public Provident Fund यानी PPF से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
3.) जानें एसबीआई बैंकिंग से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब, जो आपको पता होने चाहिए !
How to Open PPF (Public Provident Fund) Account Online in SBI एसबीआई में पीपीएफ खाता कैसे खोलें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here