How To Stop Cheque Payment in SBI Bank Online Through Internet Banking ?

How To Stop Cheque Payment in SBI Bank Online Through Net Banking ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Net Banking द्वारा Cheque Payment को Stop करना सिखाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आपका चेक कहीं खो गया है या फिर आप अपने किसी चेक की पेमेंट को रोकना चाहते हैं | तो फिर यह पोस्ट आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसमें हम आपको चेक की पेमेंट को रोकना सिखाएँगे | जिसके लिए आपको बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे और आप यह काम आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से कर पाएँगे | इसके अलावा दोस्तों यदि आपने किसी को गलती से कोई चेक दे दिया है, तो भी आप उसकी पेमेंट को रोक सकेंगे | क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को चेक दे देते हैं जिसे हमें चेक नहीं देना चाहिए |

दोस्तों यदि आप अपने किसी SBI Bank के Cheque की Payment को Stop करना या उसे रोकना चाहते हैं | तो इसके लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग का होना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि उसके द्वारा ही आप अपने उस एसबीआई के चेक की पेमेंट को रोक सकेंगे | यदि आप Online SBI की Internet Banking को Activate करना चाहते हैं तो यह काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं | एक बार Net Banking को Activate करने के बाद आप बहुत से काम घर बैठे-बैठे कर पाएँगे | जैसे - SBI में Online FD (Fixed Deposit) करना या Online RD (Recurring Deposit) करना, आदि |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको SBI Bank के Cheque की Payment को Net Banking के ज़रिए Stop करना सिखाते हैं |


How To Stop Cheque Payment in SBI Bank Online Step By Step in Hindi -

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI की Net Banking में Login करना होगा |

how to stop cheque payment in sbi bank online in hindi

Step 2. Internet Banking में Login करने के बाद आपको Request & Enquiries Option पर Click करना होगा |

how to make stop payment of cheque in sbi

Step 3. इसके बाद अगले पेज में आपको "Stop Cheque Payment" Option पर Click करना होगा |

how to do stop payment of cheque in sbi



Step 4. अब आप जिस Cheque की Payment को रोकना चाहते हैं उसका Number डालकर Submit Button पर Click करें |

how to stop cheque payment in sbi

यदि आप एक चेक की पेमेंट को रोकना चाहते हैं तो Start और End Cheque Number में केवल उसी चेक का नंबर डालें जिसकी पेमेंट को आप रोकना चाहते हैं |

Step 5. उसके बाद आपको अपनी दी हुई डिटेल्स को वेरीफाई करके Confirm Button पर Click करना होगा |

how to stop cheque payment in sbi online

Details को Confirm करते ही आपके उस एसबीआई के चेक की पेमेंट को जल्द से जल्द SBI बैंक द्वारा रोक दिया जाएगा |

Note :- यहाँ Cheque Payment को Stop करने के लिए बैंक आपसे कुछ पैसा Service Charge के रूप में लेगा |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से एसबीआई बैंक में नेट बैंकिंग के ज़रिए Cheque Payment को रोक सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Stop Cheque Payment in SBI Bank Online Through Net Banking.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking in Hindi ?

2.) What is PPF (Public Provident Fund) Account in Hindi ? | PPF अकाउंट के बारे में जानें !

3.) How To Transfer/ Send Money Online From SBI Without Adding Beneficiary in Hindi ?

4.) How To Open PPF (Public Provident Fund) Account in SBI Through Internet Banking ?

5.) How To Check / View PPF Account Balance And Statement in SBI Online in Hindi ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here