How To Use Multiple Whatsapp Accounts in Single PC Using Browsers in Hindi ?
How To Use Multiple Whatsapp Accounts in Single PC Using Browsers ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक कंप्यूटर में 2 या उससे ज़्यादा व्हाट्सएप्प अकाउंट को एक साथ चलाना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे दोस्तों आप में से बहुत से लोगों को Parallel Space App के ज़रिए एक मोबाइल में दो Whatsapp Account चलाना आता ही होगा | लेकिन आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहें हैं उससे आप एक ही समय में 2 या उससे अधिक Whatsapp Accounts को आसानी से चला पाएँगे | ख़ास बात तो यह है कि इसके लिए आपको बस केवल एक वेब ब्राउज़र अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा | जिसके बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर में एक से ज़्यादा Whatsapp Account को चला सकेंगे | वैसे दोस्तों इससे पहले हमनें आपको बिना किसी एप्लीकेशन के भी Multiple Whatsapp Accounts को इस्तेमाल करना सिखाया था |
लेकिन आज का हमारा यह पोस्ट उस पोस्ट से बिलकुल अलग होगा | क्योंकि इसमें हम आपको मोबाइल की जगह कंप्यूटर या लैपटॉप में एक से ज़्यादा Whatsapp Accounts को इस्तेमाल करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप 2 या उससे अधिक Whatsapp Accounts को एक साथ चलाना चाहते हैं, तो फिर हमारा यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है | क्योंकि इसमें हम आपको उन सभी ज़रूरी चीज़ों के बारे में बताएँगे जोकि Multiple Whatsapp Accounts चलाने के लिए ज़रूरी है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Single PC में Multiple Whatsapp Accounts चलाना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Delete Whatsapp Message Sent By Mistake - in Hindi ?
How To Use Multiple Whatsapp Accounts On PC/ Laptop Using Browsers -
Step 1. सबसे पहले आपको Whatsapp Web को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा और फिर QR Code को Scan करना होगा |
Whatsapp Web के QR Code को Scan करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को Open करना होगा |
Step 2. अपने मोबाइल में Whatsapp को Open करने के बाद आपको Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा, जिसमें आपको "Whatsapp Web" Option पर Click करना होगा |
Step 4. फिर उसके बाद आपको "OK, GOT IT" पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 5. अब आपका पहला Whatsapp Account आपके Browser में Open हो जाएगा और फिर आप उसे इस्तेमाल कर सकेंगे |
अब दोस्तों यदि आप अपने दुसरे Whatsapp Account को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने Browser में Incognito Window को Open करना होगा |
फिर ऊपर दिए Steps को Follow करना होगा, लेकिन इस बार आपको अपने दुसरे Whatsapp Account से QR Code को Scan करना होगा | क्योंकि इससे आपका दूसरा Whatsapp Account Incognito Window में Open होगा और फिर आप उसे भी इस्तेमाल कर पाएँगे |
How To Open Incognito Window in Chrome For Whatsapp -
Google Chrome Browser में Incognito Window को Open करने के लिए आपको 3 Dots पर Click करके New Incognito Window पर Click करना होगा |
How To Open Incognito Window in Firefox For Whatsapp -
Mozilla Firefox Browser में Incognito Window को Open करने के लिए आपको 3 Lines पर Click करके New Private Window पर Click करना होगा |
इस तरीके से दोस्तों आप एक Browser में केवल 2 Whatsapp Accounts को इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन अगर आपको 2 से अधिक Whatsapp Accounts को चलाना है तो फिर आपको अलग-अलग Web Browsers (Chrome, Mozilla, Opera, Etc.) में Incognito Window का सहारा लेना होगा |
क्योंकि जब आप Incognito में Browsing करते हैं तो उसमें Session Save नहीं होता है | आपको हर बार अपने कंप्यूटर को रजिस्टर करना पड़ता है जैसे कि आप पहली बार उस वेब पेज में आएँ हों | उदहारण के लिए दोस्तों यदि आप 3 Browsers का सहारा लेते हैं तो आप 6 Whatsapp Accounts को चला पाएँगे |
यदि आप Whatsapp Web Page से अपने Whatsapp Account को Logout करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Whatsapp Web पर जाकर Log Out From All computers पर Click करना होगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि एक कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र का इस्तेमाल करके 2 Whatsapp Accounts को कैसे चलाया जाता है | लेकिन फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें निचे Comment Box में Comment करना ना भूलें |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आया होगा |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Use Multiple Whatsapp Accounts in Single PC Using Browsers.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here