How To Change Address in Aadhar Card Online in Hindi | आधार कार्ड में पता कैसे बदलें !
How To Change Address in Aadhar Card Online in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे-बैठे अपने Aadhaar Card में Address को Change करना सिखाएँगे | जिससे की आपको Aadhaar Enrollment Center ना जाना पड़े और आप घर बैठे-बैठे ही अपना Address Change कर पाएँ | तो दोस्तों यदि आप भी घर बैठे-बैठे अपने Aadhaar में Address को Change करना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि इसमें हम आपको Aadhaar Card में Address Change करने का Step By Step Procedure बताएँगे | वैसे तो शायद आप सभी जानते ही होंगे कि हालही में UIDAI की Website Update हुई है | जिसके चलते अब Aadhaar Card में केवल Address ही Change किया जा सकता है |
लेकिन कुछ समय पहले तक दोस्तों आप ऑनलाइन माध्यम से Email Address, Mobile Number, Name, D.O.B, आदि चीज़ों को भी Change या Update कर सकते थे | मगर अब दोस्तों ऐसा करना Possible नहीं है क्योंकि अब Aadhaar Card में में केवल Address ही Change किया जा सकता है | इसके अलावा दोस्तों यदि आपको अपने Aadhaar Card में किसी दूसरी चीज़ को सुधारना है तो उसके लिए आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Centre में जाना ज़रूरी है |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप अपने आधार में ऑनलाइन कोई सुधार करते हैं तो उसका Update Status आप ऑनलाइन Check कर सकते हैं | साथ ही साथ Enrollment Center में किए गए सुधार का Update Status भी आप ऑनलाइन Check कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Online Aadhaar Card में Address Change करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ?
Steps To Change Address in Aadhar Card Online -
Step 1. सबसे पहले आपको UIDAI की Website पर जाकर Address Update Request (Online) पर Click करना होगा |
Step 2. अब Aadhaar Self Service Update Portal पर जाने के लिए आपको Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको अपना Aadhaar Number और Captcha Code डालकर Send OTP पर Click करना होगा |
यदि आपने Virtual ID Create कर रखी है तो आप Aadhar Number की जगह VID को भी Enter कर सकते हैं |
Step 4. उसके बाद Aadhaar में Address Change करने के लिए Address को Mark करके Submit Button पर Click करें |
Step 5. अब आपको अपने आधार में जो Address डालना है उसे लिखें और Submit Update Request पर Click करें |
Step 6. अब अगर आपने जो Address लिखा है वही Address आपको चाहिए, तो आपको Proceed पर Click करना होगा ।
यदि आपके द्वारा डाला गया Address गलत है तो Modify पर Click करके अपने उस Address को सही करें |
Step 7. अब अगले पेज में आपको Supported Document Upload करके Submit Button पर Click करना होगा |
Step 8. अगले पेज में आपको एक Confirmation Message दिखाई देगा, जिसमें आपको "YES" पर Click करना होगा |
Step 9. अब आपको किसी एक BPO Service Provider को Select करके Submit Button पर Click करना होगा |
यहाँ हमारे उसमें एक ही BPO Service Provider (Karvy) आया था जिसे हमनें Select करके Submit किया था
Step 10. इसके बाद आप देखेंगे कि आपके Aadhaar में Address को Change करने की Request Submit हो चुकी है |
अब आप चाहें तो अपने Update Request Number (URN Number) को Print या Download भी कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे-बैठे अपने Aadhaar Card में अपने Address को Change या Update कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Change Address in Aadhar Card Online in Hindi.
How to Change Address in Aadhar Card Online (आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदलें ?) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here