How To Change Display Orientation in Windows 10 Easily in Hindi ?
How To Change Display Orientation in Windows 10 Easily ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 में Display Orientation को Change करना सिखाएँगे | जिससे की आप अपने Computer/ Laptop की Display को Portrait या Landscape में कर Set कर पाएँगे | दोस्तों अगर कभी आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गलती से कभी Display का Orientation बदल जाता है, तो आप इस तरीके से उसे ठीक कर पाएँगे | आमतौर पर ऐसी दिक्कतें लोगों को बहुत ही कम आती हैं, लेकिन जब यह आती है तो लोग उसका सामना नहीं कर पाते हैं | फिर वह इसका जवाब ढूँढने के लिए Google का सहारा लेते हैं | जिस वजह से हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको इस दिक्कत को दूर करना सिखाएँ | तो दोस्तों यदि आपको भी ऐसी ही कोई दिक्कत आ रही है तो फिर आपको हमारे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए |
दोस्तों यदि कभी आपके कंप्यूटर की डिस्प्ले ऊपर-निचे हो जाती है या फिर इधर-उधर हो जाती है | तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को इस्तेमाल करके उसे पहले जैसा कर सकते हैं | लेकिन Windows के सभी Versions में Display Orientation को Change करने का तरीका अलग है | फ़िलहाल के लिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Windows 10 में Display Orientation को Change करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आपके कंप्यूटर में Windows 10 Installed है और आपको Display Orientation Change करना है, तो फिर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
लेकिन अगर दोस्तों आप Windows 7 या Windows 8 इस्तेमाल कर रहें और आपको Display Orientation Change करना है, तो आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Change Display Orientation in Windows 7 And 8 ?
Steps To Change Display Orientation in Windows 10 Easily -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop में Start Button पर Click करके "Settings" पर Click करना होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Enable Or Disable Windows Defender in Windows 10 Operating System ?
Step 2. उसके बाद आपको "System (Display, Notifications, Apps, Power)" Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको यहाँ Orientation का Option दिखेगा, जिसमें आपको Landscape की जगह कोई और Mode दिखेगा |
Step 4. अगर आपको अपनी Display का Orientation ठीक करना है तो फिर आपको Landscape को Select करना होगा |
तो करके आप आप Windows 10 में Display Orientation को बदलकर Landscape, Portrait, आदि में Set कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप समझ गए होंगे - How To Change Display Orientation in Windows 10 Easily.
My Computer Screen Flipped Upside Down How Do i FIX it (उलटी कंप्यूटर स्क्रीन ऐसे सही करें) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here