How To Download Aadhar Card Online Without OTP (Using TOTP) in Hindi ?

How To Download Aadhar Card Online Without OTP (Using TOTP) ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बिना OTP के Aadhaar Card को Download करना सिखाएँगे | लेकिन इसके लिए दोस्तों आपके मोबाइल में mAadhaar App का होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि उसके ज़रिए हम TOTP Generate करेंगे | फिर उस TOTP के ज़रिए ही अपना Aadhaar Card Online Download करेंगे | तो दोस्तों यदि आप भी  OTP को छोड़कर TOTP के ज़रिए अपना Aadhaar Card Download करना चाहते हैं, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे हैं कि इससे पहले हमनें आपको mAadhaar App के बारे में सारी जानकारी दी थी कि यह क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है | फिर उसके बाद दोस्तों हमनें आपको Aadhaar TOTP (Time-Based) OTP के बारे में भी बताया था | जिससे की आपको mAadhaar App और TOTP से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |
Note :- अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर /Email Link या Update करें आसानी से

जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आप TOTP के ज़रिए Aadhaar Card Download कर सकें | दोस्तों अब आप TOTP यानि Time-Based OTP को OTP (One Time Password) की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं | पहले की तरह दोस्तों अब आपको OTP का इंतज़ार करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब TOTP ने OTP की जगह ले ली है | UIDAI (Unique Identification Authority Of India) की इस नई सेवा के कारण अब आपको आधार में किसी भी जानकारी को अपडेट करने या आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए OTP की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको mAadhaar App में TOTP के ज़रिए Aadhaar Card को Download करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - अब आधार कार्ड नहीं mAadhaar App को रखें अपने साथ, एक टैप से कर सकेंगे कई काम !


Steps To Download Aadhar Card Online Using TOTP (Time Based OTP) in Hindi - 

Step 1. सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website को खोलकर Download Aadhaar पर Click करना होगा |

how to download aadhar card online without otp in hindi

Step 2. इसके बाद आपको अपना Aadhaar Card Download करने के लिए कुछ Details को भरना होगा |

how to download aadhar card online using totp
  • 1.) Aadhaar, VID या Enrollment ID में से किसी एक आप्शन को चुनें |
  • 2.) उसके बाद चुने हुए आप्शन के हिसाब से ही उसका नंबर डालें |
  • 3.) अब यहाँ अपना पूरा नाम Enter करें |
  • 4.) इसके बाद अपना पिनकोड Enter करें |
  • 5.) उसके बाद दिया गया Captcha Code डालें |
  • 6.) अब Do you have TOTP को Mark (Select) करें |



Step 3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल में mAadhaar App को Download और install करके Open करना होगा |

download aadhar card by totp

Step 4. उसके बाद आपको mAadhaar App में अपना Login Password डालकर OK Button पर Click करना होगा |

download aadhaar card by totp

Step 5. mAadhaar App में Login करने के बाद आपको अपने Aadhaar Card की Image पर Click करना होगा |

download aadhar card through totp



Step 6. फिर आपको दोबारा से mAadhaar App में अपना Login Password डालकर OK Button पर Click करना होगा |

download aadhaar card through totp

Step 7. अब अगली स्क्रीन में आपको निचे लिखे SHOW TOTP पर Click करके एक TOTP Generate करना होगा |

aadhaar download through totp

Step 8. अब इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Generate हुआ TOTP दिख जाएगा, जैसा की निचे दिखाया गया है |

aadhar download through totp



Step 9. इसके बाद आपको Generate हुए TOTP को Enter करके Download Aadhaar Button पर Click करना होगा |

aadhaar download by totp

Step 10. अब आपके सामने एक Dialog Box Open होगा, जिसमें आपको I Agree Button पर Click करना होगा |

aadhar download by totp

Step 11. अब आपका Aadhaar Card Download होने लग जाएगा, जिसे आप फिर Downloads में भी देख पाएँगे |

totp aadhar download

तो इस तरह से आप mAadhaar App में TOTP को Generate करके अपना Aadhaar Card Download कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Download Aadhar Card Online Without OTP ( Using TOTP).

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here