How To Download Your SBI Account Statement in PDF Format (By 2 Methods) !

How To Download Your SBI Account Statement in PDF Format ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने SBI Account के Statement को दो आसान तरीकों से Download करना सिखाएँगे | जिससे की आप अपने SBI Account के Statement को आसानी से देख पाएँगे | वैसे आमतौर पर जब भी हमें अपने Account का Statement देखना होता है, तो हमें उसके लिए बैंक जाना पड़ता है और अपनी पासबुक को Print करवाना पड़ता है | तब जाकर हम अपने Account के Statement  को देख पाते हैं | लेकिन इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो अपने SBI Account के Statement को Download करके भी देख सकते हैं | यदि आप सीखना चाहते हैं तो फिर आपके लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि इसमें हम आपको SBI Anywhere App और Net Banking के ज़रिए अपने SBI Account के Statement को Download करना सिखाएँगे |

इसके अलावा आप चाहें तो SBI Anywhere App के ज़रिए e-Statement के लिए Register भी कर सकते हैं | साथ ही साथ चाहें तो Net Banking के ज़रिए भी e-Statement के लिए Register भी कर सकते हैं | e-Statement के लिए Register करने के बाद आपको आपके SBI Account का Statement आपकी Email ID पर हर महीने भेज दिया जाता है | तो दोस्तों यदि आपको अपने SBI Account का Statement चाहिए और आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है, तो आप PDF Format में अपना Statement Download कर सकते हैं |

तो चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन दो आसान तरीकों के बारे में बताना शुरू करते हैं | जिससे की आप अपने SBI Account के Statement को आसानी से Download कर सकेंगे | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Open PPF (Public Provident Fund) Account in SBI Through Internet Banking ?

How To Download Your SBI Account Statement in PDF Format -

दोस्तों आप SBI Anywhere App और Net Banking Facility के ज़रिए अपने SBI Account के Statement को PDF Format में Download कर सकते हैं | वो भी ऐसे -


# 1. How To Download SBI Account Statement Through SBI Anywhere App -

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Anywhere App में Login करना होगा |

download sbi account statement

Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको "My Accounts" Option पर Click करना होगा |

sbi statement pdf download

Step 3. अब अपना Statement Download करने के लिए आपको Statement Download Option पर Click करना होगा |

sbi anywhere app pdf statement download

Step 4. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको "Select Account" पर Click करके अपना Account Select करना होगा |

download pdf statement through sbi anywhere app
Step 5. अब आप जिस Time Period का Statement Download करके देखना चाहते हैं, उस Time Period को Select करें |

download pdf statement using sbi anywherea app

अब अपने Account का Statement Download करने के लिए आपको "Download Button" पर Click करना होगा |



Step 6. Download पर Click करते ही आपके SBI Account का Statement PDF Format में Download हो जाएगा |

sbi statement download using sbi anywhere
फिर यह Statement की PDF File आपको अपने मोबाइल की Internal Storage में Download Folder के मिलेगी |

# 2. How To Download SBI Account Statement Through Net Banking -

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI की Net Banking में Login करना होगा |

how to download sbi bank statement online

Step 2. अब आपको My Accounts & Profile पर Click करके Account Statement Option पर Click करना होगा |

download sbi account statement online

Step 3. अब इसके बाद Time Period को Select करके आपको Download in PDF Format को Mark करना होगा |

download sbi account statement online through net banking

फिर उसके बाद आपको Go Button पर Click करके अपने SBI Account के Statement को Download करना होगा |

तो दोस्तों ऊपर दिए गए दोनों तरीकों में से किसी एक तरीके से आप अपने SBI Account के Statement को Download कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Download Your SBI Account Statement in PDF Format.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here