How to Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi | घर बैठे जमा करें LIC की क़िस्त !
How to Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Mobile Phone द्वारा LIC के Premium को Online जमा करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे-बैठे किसी के भी LIC Premium को जमा कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि जब भी हमें किसी LIC का Premium जमा करना होता है | तो उसके लिए हमें अपने नज़दीकी LIC Office में जाना पड़ता है | जहाँ हमें घंटो तक लम्बी लाइन में खड़े रहना पड़ता है और इससे हमारा काफी समय बर्बाद होता है | लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अब आप यह काम घर बैठे-बैठे 2 मिनट में कर सकते हैं, वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से | दोस्तों अपने मोबाइल द्वारा आप किसी के भी LIC के Premium को आसानी से घर बैठे जमा कर सकते हैं |
मगर इसके लिए आपके मोबाइल में LIC की LIC Pay Direct App का होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसी App द्वारा आप LIC के Premium को Online जमा कर पाएँगे | दोस्तों इस App की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके द्वारा किसी के LIC के Premium को जमा करने के लिए आपको इसमें Registration करना ज़रूरी नहीं है | मतलब की आप इस App द्वारा बिना Registration किए किसी के भी LIC के Premium को घर बैठे-बैठे आसानी से जमा कर सकते हैं | जिससे आपका कीमती समय बर्बाद होने से बचेगा और यह काम कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Mobile Phone द्वारा LIC के Premium को Online जमा करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Link LIC Policy With Aadhaar Card And PAN Card Online ?
How to Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में LIC PayDirect App को Download और install करके Open करना होगा |
Step 2. मोबाइल में LIC PayDirect App को Open करने के बाद आपको Proceed Button पर Click करना होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - Top 5 Life Insurance Companies in India | ये हैं भारत की टॉप 5 जीवन बीमा कंपनियाँ !
Step 3. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Drop Down Menu को लाने के लिए Please Select पर Click करना होगा |
Step 4. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Renewal Premium/ Revival को Select करके Done पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको Premium Pay करने के 3 Steps दिखेंगे, जहाँ आपको फिर Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब अपना Policy No., Premium Amount, D.O.B, Email ID और Mobile No. डालकर Submit पर Click करें |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Download Aadhar Card in Mobile Phone | मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड !
Step 7. अब इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको I Agree को Mark करके Submit Button पर Click करना होगा |
Step 8. उसके बाद आपको अपनी Details को Verify करके निचे बने हुए Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 9. फिर अगली स्क्रीन में आपको Premium Amount को Verify करके Check & Pay Button पर Click करना होगा |
Step 10. इसके बाद आप अपने हिसाब से Payment का Method चुनकर LIC के Premium को जमा कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे-बैठे सिर्फ 2 मिनट में अपने LIC के Premium को आसानी से जमा कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप समझ गए होंगे - How to Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi.
How to Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi | 2 मिनट में घर बैठे LIC की क़िस्त ऐसे जमा करें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here