How To Register And Use SBI Quick Banking Facility in Hindi - Full Information !

How To Register And Use SBI Quick Banking Facility in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Quick Banking  के लिए Register करके उसे इस्तेमाल करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप भी SBI Quick Banking का इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों SBI Quick Banking स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी गई एक नई सेवा है, जिसमें मिस्ड कॉल देकर या Pre-Defined Keyword को Pre-Defined Numbers  पर भेजकर बैंकिंग करना शामिल है | SBI Quick Banking का इस्तेमाल करके आप बहुत से काम घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं, जैसे - अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करना, नई चेक बुक आर्डर करना, एटीएम कार्ड ब्लॉक/ अनब्लॉक करना, आदि |

इसके अलावा दोस्तों और भी कई ऐसे काम है जो आप SBI Quick Banking के ज़रिए कर सकते हैं | मूलरूप से दोस्तों यह सेवा केवल उन मोबाइल नंबर के लिए सक्रिय की जा सकती है जो बैंक के साथ किसी विशेष खाते के लिए पंजीकृत है | मतलब की दोस्तों यदि आपके एसबीआई अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं अन्यथा नहीं | दोस्तों आप चाहें तो अपने एसबीआई अकाउंट में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन बदल सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको SBI Quick Banking Facility के लिए Register करके उसे इस्तेमाल करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारी इस वाली पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Open SBI Insta Saving Account Through SBI YONO App ?

1# How To Register For SBI Quick Banking Facility -

SBI Quick Banking के लिए आपको SBI Anywhere App को Install करना ज़रूरी है क्योंकि यह सेवा इसी में उपलब्ध है | SBI Quick Banking Facility में Register करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा | Message में जो आपको लिखकर भेजना है वो कुछ इस तरह से है - 



Type “REG <Your Account Number>” और इसे “09223488888” पर भेज दें |

ऊपर दिए गए फॉर्मेट में एसएमएस भेजने के बाद, आपको एक Success Message प्राप्त होगा कि आपने SBI Quick Banking के लिए Successfully Register कर लिया है | अब आप SBI Quick Banking Facility का उपयोग कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको SBI Quick Banking Facility को इस्तेमाल करना सिखाते हैं |

2# How To Use SBI Quick Banking Facility in Hindi -

SBI Quick - SMS और Missed Call पर आधारित एक सुविधा है, जहाँ एसएमएस भेजने के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा जबकि मिस्ड कॉल देना नि: शुल्क है | SBI ने SBI Quick Application को लॉन्च किया है जोकि SBI Anywhere App में ही उपलब्ध है |

SBI Quick Banking Facility को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसे आप ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं - 

Step 1. सबसे पहले आपको SBI Anywhere App को Open करके सबसे निचे बने More Icon पर Click करना होगा |

how to use sbi quick facility

Step 2. More Icon पर Click करने के बाद आपको SBI Quick Icon पर Click करना होगा |

how to register for sbi quick facility

Step 3. अब यहाँ आपको Account Services, ATM Cum Debit Card Services, आदि जैसे Options दिखेंगे |

how to register mobile number for sbi quick facility



Step 4. Account Services में आपको Balance Enquiry, Mini Statement, Cheque Book Request, आदि जैसे Option दिखेंगे |

how to register for sbi quick service

Step 5. ATM Cum Debit Card में आपको अपने ATM Card को Manage करने के कई आप्शन मिल जाएँगे |

how to register for sbi quick balance

यहाँ आपको ATM Card Blocking, ATM Card Switch On/Off, Generate Green PIN जैसे Options मिलेंगे |

Step 6. इसके अलावा आप Product Information, PM Social Security Schemes के लिए भी Register कर सकते हैं |

sbi quick facility activation

तो इस तरह से आप SBI Quick Banking Facility के लिए Register करके उसे इस्तेमाल कर सकते हैं | यदि आपके पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो यह सुविधा आपके बहुत काम आ सकती है |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Register And Use SBI Quick Banking Facility in Hindi.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here