How To Transfer/ Send Money From BHIM UPI App To Any Bank Account in Hindi ?
How To Send Money From BHIM UPI App To Any Bank Account ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको BHIM UPI App से किसी भी Bank Account में Money Transfer करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि इससे पहले हमने आपको BHIM App में Register करके उसे इस्तेमाल करना सिखाया था | ताकि आपको BHIM App में Register करके उसे इस्तेमाल करना आ सके | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको BHIM App द्वारा किसी भी Bank Account में Money Transfer करना भी आ जाए | वैसे दोस्तों भारत सरकार ने इस एप्प को नोटबंदी के दौरान Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया था, ताकि भारत में भी Digital Payment की शुरुवात की जा सके |
Bhim App के ज़रिए मोबाइल से किसी को भी आसानी से मिनटों में पैसा भेजा जा सकता है या कहीं भी पेमेंट किया जा सकता है | Bhim App द्वारा लेन-देन करना बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है | BHIM App (Bharat Interface For Money) को National Payment Corporation of India (NPCI) ने बनाया है और ये एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है | कोई भी व्यक्ति आसानी से BHIM UPI App में Register करके उसे इस्तेमाल कर सकता है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको BHIM App द्वारा Money Transfer करना सिखाते हैं |
Bhim App के ज़रिए मोबाइल से किसी को भी आसानी से मिनटों में पैसा भेजा जा सकता है या कहीं भी पेमेंट किया जा सकता है | Bhim App द्वारा लेन-देन करना बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है | BHIM App (Bharat Interface For Money) को National Payment Corporation of India (NPCI) ने बनाया है और ये एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है | कोई भी व्यक्ति आसानी से BHIM UPI App में Register करके उसे इस्तेमाल कर सकता है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको BHIM App द्वारा Money Transfer करना सिखाते हैं |
Steps To Transfer/ Send Money From BHIM UPI App To Any Bank Account -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में BHIM UPI App को Open करके Passcode डालकर Login करना होगा |
Step 2. BHIM App में Login करने के बाद आपको Transfer Money के निचे बने Send Button पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Top Right Side में लिखे A/C+IFSC Tab पर Click करना होगा |
Step 5. Beneficiary के Bank को Choose करने के बाद आपको उसकी कुछ डिटेल्स भरनी होगी, जैसे -
1.) IFSC Code - यहाँ आपको उसके बैंक का IFSC Code डालना होगा |
2.) Beneficiary Name - यहाँ आपको Beneficiary का नाम डालना होगा |
3.) Beneficiary Account No - यहाँ आपको Beneficiary का अकाउंट नंबर डालना होगा |
4.) Confirm Account No. - यहाँ आपको दोबारा से Beneficiary का अकाउंट नंबर डालना होगा |
यहाँ Beneficiary की सारी Details भरने के बाद आपको SEND Button पर Click करना होगा |
2.) Beneficiary Name - यहाँ आपको Beneficiary का नाम डालना होगा |
3.) Beneficiary Account No - यहाँ आपको Beneficiary का अकाउंट नंबर डालना होगा |
4.) Confirm Account No. - यहाँ आपको दोबारा से Beneficiary का अकाउंट नंबर डालना होगा |
यहाँ Beneficiary की सारी Details भरने के बाद आपको SEND Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब अगली स्क्रीन में आपको भेजी जाने वाली Amount Enter करके PAY Button पर Click करना होगा |
Step 7. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सभी Details को Verify करके CONFIRM Button पर Click करना होगा |
Step 8. फिर उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना UPI Pin Enter करके Tick Icon पर Click करना होगा |
Step 9. Tick Icon पर Click करते ही आपके Account से पैसे कटकर Beneficiary के Bank Account में Credit हो जाएँगे |
तो इस तरह से आप आसानी से BHIM UPI App द्वारा किसी भी Bank Account में Money Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Transfer/ Send Money From BHIM UPI App To Any Bank Account.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is ASAP Saving Account in AXIS Bank in Hindi (Full Information in Hindi).
2.) अगर अपने एसबीआई खाते में नहीं मेंटेन कर पा रहे हैं मिनिमम बैलेंस, तो अपनाएँ यह तरीका !
3.) How To Download LIC Premium Receipt Online Without Registration in Hindi ?
4.) How To Download Aadhar Card Online Without OTP (Using TOTP) in Hindi ?
5.) How To Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi | घर बैठे जमा करें LIC की क़िस्त !
तो इस तरह से आप आसानी से BHIM UPI App द्वारा किसी भी Bank Account में Money Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Transfer/ Send Money From BHIM UPI App To Any Bank Account.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is ASAP Saving Account in AXIS Bank in Hindi (Full Information in Hindi).
2.) अगर अपने एसबीआई खाते में नहीं मेंटेन कर पा रहे हैं मिनिमम बैलेंस, तो अपनाएँ यह तरीका !
3.) How To Download LIC Premium Receipt Online Without Registration in Hindi ?
4.) How To Download Aadhar Card Online Without OTP (Using TOTP) in Hindi ?
5.) How To Pay LIC Premium Online Using Mobile in Hindi | घर बैठे जमा करें LIC की क़िस्त !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here