What is ASAP Saving Account in AXIS Bank in Hindi (Full Information in Hindi) !
What is ASAP Saving Account in AXIS Bank in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Axis Bank ASAP Account के बारे में जानकारी देंगे कि "What is AXIS Bank ASAP Account in Hindi" | तो दोस्तों यदि आप Axis Bank ASAP Account के बारे में हिंदी में जानकारी जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि इसमें हम आपको Axis ASAP Account से संबंधित उन सभी ज़रूरी चीज़ों के बारे में बताएँगे जो आपके लिए जानना ज़रूरी है |इसे भी पढ़ें :- Update / Change Mobile Number in Axis Bank Online
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Axis Bank के ASAP Saving Account के बारे में जानकारी देना शुरू करते हैं लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारी इस वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Activate Internet Banking in Axis Bank Online in Hindi ?
What is AXIS ASAP Account in Hindi -
AXIS Bank ASAP Account एक Digital Saving Account है, जिसे आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके, कभी भी और कहीं भी खोल सकते हैं | केवल 3 आसान स्टेप्स द्वारा यह बैंक अकाउंट खोलने का सबसे तेज़ तरीका है | इसमें आपको Physical Documents देने की ज़रुरत नहीं है और साथ ही Minimum Balance रखने की भी ज़रुरत नहीं है |
इसमें आपको यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करने की सुविधा मिलती है और साथ ही साथ Virtual Debit Card भी दिया जाता है | इसके अलावा आपको इसमें कई तरह की Deals, Rewards, आदि Benefits भी दिए जाते हैं |
इसमें आपको यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करने की सुविधा मिलती है और साथ ही साथ Virtual Debit Card भी दिया जाता है | इसके अलावा आपको इसमें कई तरह की Deals, Rewards, आदि Benefits भी दिए जाते हैं |
Benefits Of Opening AXIS ASAP Saving Account -
- इसके ज़रिए आप कभी भी और कहीं भी RD या FD खुलवा सकते हैं |
- इसमें आपको Free Virtual Debit Card और कई Online Shopping Offers भी दिए जाते हैं |
- इसमें आप Account Statement, Fund Transfer और Bill Payments मुफ्त में कर सकते हैं |
- इसके ज़रिए आप Mobile Recharge, Flights, Bus Tickets, Hotels, आदि Book कर सकते हैं |
- इसमें आपको बैलेंस मेन्टेन करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि यह एक Zero Balance Account है |
- इसमें आपको Auto-Sweep Fixed Deposits के ज़रिए 10,000 रूपए के ऊपर Higher Interest Rates दिए जाते हैं |
Limitations of Axis ASAP Account -
इस खाते में आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक रख सकते हैं और 2 लाख रूपए तक की Transaction कर सकते हैं | इस खाते की वैधता 1 वर्ष है, जिसके बाद आपको इसे एक पूर्ण केवाईसी खाते में बदलना होगा | पूर्ण केवाईसी खाते में कनवर्ट करने से आपके खाते से लेनदेन की सीमा भी हटा दी जाएगी |
पूर्ण केवाईसी करने के लिए आपको अपने नज़दीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा और वहाँ बायोमेट्रिक देकर पूर्ण केवाईसी करनी होगी | उसके बाद आपका अकाउंट पूर्ण केवाईसी खाते में अपग्रेड कर दिया जाएगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Find/ Get Customer ID/ Login ID in Axis Bank (By 2 Simple Ways)
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Find/ Get Customer ID/ Login ID in Axis Bank (By 2 Simple Ways)
How To Deposit Money in AXIS Bank ASAP Account -
आप अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके किसी अन्य खाते से NEFT या IMPS के माध्यम से अपने Axis ASAP Account में पैसा जमा कर सकते हैं |
Axis ASAP Account Fees & Charges -
Axis Bank ASAP Account की Fees और Charges जानने के लिए आप Axis Bank की Official Website पर जा सकते हैं | इसके अलावा आप चाहें तो इस Link पर Click करके भी Axis ASAP Account की Fees और Charges को देख सकते हैं - Fees & Charges Of Axis ASAP Account
एक बार अपना ASAP Account खोलने के बाद आप इसका पिन सेट करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं | इस कार्ड में भी आप Card Number, Valid From, Expiry Date, CVV Number आदि को देख सकते हैं |\
What is Virtual Debit Card & Is It Free -
Axis ASAP Account में आपको फ्री में Virtual Debit Card मिलता है, जिससे आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं | यह एक डिजिटल कार्ड है जो आसान, सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन प्रदान करता है | वर्चुअल होने के कारण आप इसे छु नहीं सकते लेकिन देख सकते हैं |एक बार अपना ASAP Account खोलने के बाद आप इसका पिन सेट करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं | इस कार्ड में भी आप Card Number, Valid From, Expiry Date, CVV Number आदि को देख सकते हैं |\
How To Create UPI ID For ASAP Saving Account -
आप ASAP Account खोलते समय या Axis Mobile/ Axis Pay App के माध्यम से अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं | यदि आप मौजूदा एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं, तो आप खाता खोलने की तारीख के एक दिन बाद अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं |
इसके अलावा दोस्तों जल्द ही हम इससे संबंधित एक विडियो भी बनाएँगे जिससे की आप आसानी से अपने ASAP Account के लिए UPI ID बना पाएँगे |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Reset Axis Bank Internet Banking Login Password Step By Step in Hindi ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Reset Axis Bank Internet Banking Login Password Step By Step in Hindi ?
Eligibility Criteria For Opeining Axis ASAP Saving Account -
- 1.) Applicant Should Be a Indian Resident With Indian Address Proof.
- 2.) The Applicant Should Be More Than 18 Years of Age.
- 3.) Applicant Should Have Valid Aadhaar & PAN Number.
- 4.) The Mobile Number Should Be Linked With Aadhaar.
How To Open AXIS ASAP Account -
दोस्तों आप अपने मोबाइल से या ऑनलाइन Axis Bank की Website पर जाकर अपना Axis ASAP Saving Account खोल सकते हैं | यदि आप अपने मोबाइल द्वारा नया Axis ASAP Saving Account खोलना चाहते हैं तो आप निचे दी गई विडियो को देख सकते हैं |
निचे दी गई विडियो में हमनें Step By Step Axis ASAP Saving Account खोलना सिखाया है, इसलिए विडियो को ज़रूर देखें |
तो इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको पता चल गया होगा - What is ASAP Saving Account in AXIS Bank in Hindi.
How to Open NEW Bank Account in Axis Bank Online Using Mobile (एक्सिस बैंक में नया खाता ऐसे खोलें) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here