How To Register/ Activate ICICI Net Banking Facility Online Step By Step in Hindi ?

How To Register/ Activate ICICI Net Banking Facility Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि ICICI Net Banking को Online कैसे Register/ Activate किया जाता है | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि ज़्यादातर बैंकों में Online Net Banking को Activate किया जा सकता है और उन्हीं बैंकों में से एक ICICI Bank भी है | अगर आपने अभी तक Net Banking को Activate नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए | क्योंकि ICICI Bank की ज़्यादातर सुविधाएँ अब ऑनलाइन भी मौजूद हैं | इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने ICICI Bank Account में Internet Banking की Facility को Activate कर लें |

एक बार यदि आप Net Banking को Activate कर लेते हैं, तो उसके बाद आप बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हैं | जैसे - Online PPF Account Open करना , Online Fixed Deposit Account Open करना , आदि | इसके अलावा भी दोस्तों आप बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हैं | मगर Net Banking को Activate करने के लिए आपको अपनी User ID पता होनी ज़रूरी है | इसे आप चाहें तो अपनी पासबुक में देख सकते हैं या SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | SMS द्वारा इसे पाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें - How To Find / Get ICICI Net Banking User ID / Login ID Online ?

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बताते हैं कि ICICI Net Banking को Online कैसे Register/ Activate करते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Check ICICI Bank Account Balance / Statement By Missed Call ?


Steps To Register / Activate ICICI Net Banking Online -

Step 1. सबसे पहले आपको ICICI Bank के Net Banking Page पर जाकर Get Password पर Click करना होगा | 


how to activate icici net banking first time
Step 2. अब उसके बाद अगले पेज में आपको CLICK HERE TO PROCEED Button पर Click करना होगा |

how to activate my icici net banking

Step 3. इसके बाद आपको अगले पेज में अपनी User ID डालनी होगी और फिर GO Button पर Click करना होगा |

how to activate icici account net banking



Step 4. उसके बाद आपको अपना Registered Mobile Number डालकर दोबारा से GO Button पर Click करना होगा |

how to activate icici net banking online

अब आपके Registered Mobile Number पर एक URN Number भेजा जाएगा, जिसे आपको Verify करना होगा |

Step 5. अब अपने Mobile Number पर आए हुए Unique Number को Enter करके GO Button पर Click करें |

icici net banking how to activate net banking

Step 6. अब आपको अपना Net Banking का Login Password Set करके GO Button पर Click करना होगा |

how to register net banking in icici

Step 7. अपना Login Password Set करने के बाद आप अपनी User ID और Password द्वारा Login कर सकते हैं |

how to register for icici net banking online

तो इस तरह से आप ICICI Account में Online Internet Banking को बड़ी ही आसानी से Activate कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Register / Activate ICICI Internet Banking Online.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here