How To Download 360 Degree Photos/ Images From Facebook in Hindi ?
How To Download 360 Degree Photos/ Images From Facebook ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook से 360 Degree Photos को Download करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप Facebook से 360 Degree Photos को Download करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | हमारा आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है जो Facebook का इस्तेमाल करते हैं | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step 360 Degree Photos को Download करना सिखाएँगे | Facebook से किसी 360 Degree Photo को Download करने के लिए आपके Chrome Browser में Azimuth Extension होना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि इसी Extension के ज़रिए आप Facebook से किसी 360 Degree Photo को Download कर पाएँगे अन्यथा नहीं |
दोस्तों यदि आपको Facebook पर कोई 360 Degree Photo पसंद आती है और आप उसे Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास इस Extension का होना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि इसकी मदद से आप Facebook से किसी भी 360 Degree Photo को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं | फिर चाहें तो उस 360 Degree Photo को Facebook पर Upload भी कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा 360 Degree Photo को Capture भी कर सकते हैं | उसके बाद Google Map में उन्हें Add भी कर सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Facebook से 360 Degree Photos को Download करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Play/ Watch 360 Degree Videos on PC Easily ?
Steps To Download 360 Degree Photos Or Images From Facebook in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको Google पर Azimuth Download लिखकर सबसे पहले आए Link पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपको Azimuth Extension को Download करने के लिए Add To Chrome Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Popup खुलेगा जिसमें आपको Add Extension Button पर Click करना होगा |
Add Extension Button पर Click करते ही आपके Chrome Browser में यह Extension Download होने लग जाएगा |
Step 4. आपके Chrome Browser में इसके Download और Add होने के बाद आपको इसका एक Icon बना दिखेगा |
Step 5. अब आपको Facebook पर उस 360 Degree Photo को Open करना होगा जिसे आप Download करना चाहते हैं |
Photo Open करने के बाद आपको 360 Icon पर Click करके Download Equirectangular पर Click करना होगा |
वैसे आपको यहाँ 360 Degree Photo को Download करने के 2 Option दिखेंगे, जोकि इस प्रकार हैं -
1.) Equirectangular - इस Format में Download की गई Photo को आप दोबारा से Facebook में as a 360 Degree की तरह Upload कर सकेंगे |
Equirectangular Image Sample -
Equirectangular Image Sample -
2.) Cubemap - इस Format में Download की गई 360 Degree Photo 6 Distorted Photos में Divide होती है, जोकि Left, Right, Up, Down, Forward और Backward होती है | इसे आप दोबारा से Facebook पर as a 360 Degree Photo की तरह Upload नहीं कर सकते हैं |
Cube Map Image Sample -
Cube Map Image Sample -
तो इस तरह से आप फेसबुक से किसी भी 360 Degree Photos या Images को आसानी से Download कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Download 360 Degree Photos/ Images From Facebook.
How to Download 360 Degree Photos from Facebook (फेसबुक से 360 डिग्री फोटो कैसे डाउनलोड करें) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Sujitchauhan
ReplyDelete