How To Find / Get ICICI Net Banking User ID / Login ID Online in Hindi ?
How To Find / Get ICICI Net Banking User ID / Login ID Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ICICI Net Banking की User ID/ Login ID को पता करना सिखाएँगे | जिससे की आप ICICI Net Banking में दोबारा से Login कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | यदि आप यह जानना चाहते हैं कि "How To Find / Get ICICI Net Banking User Id/ Login ID", तो फिर आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि अपनी इस पोस्ट में हम आपको आपके इसी सवाल का जवाब विस्तार से देंगे | इसलिए दोस्तों आपसे यह निवेदन है कि हमारी इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें |दोस्तों अगर आप अपनी ICICI Net Banking की User ID/ Login ID को भूल गए हैं | तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं | जिससे आप अपने ICICI Net Banking की User ID/ Login ID का आसानी से पता लगा सकेंगे | लेकिन इसके लिए दोस्तों आपके ICICI Bank Account में आपका Mobile Number Registered होना ज़रूरी है | क्योंकि उसी में आपकी User ID आएगी |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ICICI Net Banking की User ID/ Login ID को पता करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारी इस वाली पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Open PPF (Public Provident Fund) Account in ICICI Bank Online ?
Forgot ICICI Net Banking User ID - How To Find / Get it Online -
सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में पंजीकृत है और सक्रिय है | यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में पंजीकृत नहीं है या फिर आप उसे बदलना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपने नज़दीकी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर जाएँ और उसे पंजीकृत करें या बदलें |
Step 1. सबसे पहले आपको ICICI Bank के Net Banking Page पर जाकर Get User ID पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको अपनी User ID जानने के लिए Click Here To Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको यहाँ अपना Account Number और Mobile Number डालकर GO Button पर Click करना होगा |
आप चाहें तो अपने Debit Card या Credit Card की Details डालकर भी अपनी User ID का पता लगा सकते हैं |
Step 4. अब आपकी ICICI Net Banking की User ID आपके Registered Mobile Number SMS द्वारा भेज दी जाएगी |
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन ICICI Net Banking की User ID/ Login ID का पता लगा सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Find / Get ICICI Net Banking User ID / Login ID Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here