How To Get / Extend Free Jio Prime Membership For 1 Year (Till 2019)

How To Get Reliance Jio Prime Membership For Free ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको 1 साल के लिए Free में Jio Prime Membership को Activate करना सिखाएँगे | यदि आप Free में 1 साल के लिए Jio Prime Membership को लेना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि रिलायंस जिओ हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लाते ही रहता है | जिस वजह से जिओ ज़्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | हालही में जिओ ने अपने ग्राहकों को फ्री में प्राइम मेम्बरशिप देने की बात कही थी | जोकि अब जिओ द्वारा अपने सभी ग्राहकों को फ्री में दी जा रही है | वैसे फ़िलहाल इस ऑफर का लाभ केवल जिओ के पुराने कस्टमर्स ही उठा सकते हैं |

मौजूदा Jio Prime Subscribers Free में 12 महीने यानी 2019 तक के लिए अपनी Membership को आगे बढ़ा सकते हैं | लेकिन यह सुविधा जियो उपयोगकर्ताओं को केवल कुछ ही समय तक उपलब्ध कराई जाएगी | फिर उसके बाद Prime Membership के लिए आपको Rs.99 खर्च करने पड़ सकते हैं | दोस्तों यहाँ मूलरूप से Prime Members वो लोग हैं जिन्होंने शुरुवात में Rs.99 की Special Membership ली थी, जिसमें उन्हें Unlimited Data और Calling की सुविधा दी गई थी | फ़िलहाल अब जो जियो के सिम मिल रहे हैं उसमें आपको Rs.99 की Prime Membership लेना अनिवार्य है |

हालांकि, जिन लोगों ने 1 अप्रैल, 2018 के बाद जिओ का सिम लिया था उन्हें Prime Membership के लिए 99 रुपये का भुगतान करना ही होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Free में 1 साल के लिए Jio Prime Membership को लेना सिखाते हैं |


Steps To Get Jio Prime Membership For Free (Extend Jio Prime Membership For Free) -

Step 1. सबसे पहले आपको My Jio App को Open करके उसमें अपने Jio Number से Login करना होगा |

how to jio prime membership extended

Step 2. अब आपको “Congratulations! extend Jio Prime for a year free", में Get Now पर Click करना होगा |

how to jio prime membership free



Step 3. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सबसे निचे बने हुए Proceed Button पर Click करना होगा | 

how to activate jio prime membership for free

Step 4. अब आप Successfully अपनी Jio Prime Membership को एक वर्ष के लिए Extend कर चुके होंगे |

how to get jio prime membership in free

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से मुफ्त में अपनी Jio Prime Membership को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ा सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Get Free Jio Prime Membership For 1 Year (Till 2019).

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Deactivate And Activate Jio Sim Card Online Step By Step in Hindi ?

2.) How To Remove / Delete Linked Account From My Jio App in Hindi ?

3.) I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again ?

4.) How To Check How Many Jio Sim are Activated On My Aadhaar Card ?

5.) How To View Other Jio Number Call / SMS History in Your Mobile Phone ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here