How To Get Your SBI Account Mini Statement Through SMS On Mobile ?

How To Get Your SBI Account Mini Statement SMS On Mobile ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि "How Can You Get SBI Account Mini Statement On Your Mobile Through SMS Instantly" मतलब की  कैसे आप अपने SBI Account के Mini Statement को SMS के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं | इस Mini Statement में आपको अपने पिछले 5 लेन-देन (Transactions) का विवरण मिल जाएगा | तो दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल पर अपने SBI Account का Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | हमारा आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है, जिनके पास नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग नहीं है | क्योंकि इसमें हम आज आपको बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के Mini Statement देखना सिखाएँगे |

लेकिन अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप अपने SBI Account के Statement को Online Download कर सकते हैं | साथ ही साथ आप चाहें तो Online e-Statement के लिए Register करके SBI Account का Statement अपने Email पर प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों अपना Mini Statement पाने के लिए आप SBI Missed Call Banking Facility का सहारा भी ले सकते हैं | तथा Missed Call देकर अपने SBI Account का Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं |

मगर Mini Statement प्राप्त करने के लिए दोस्तों आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है | अन्यथा आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए असमर्थ होंगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |

Steps To Get SBI Account Mini Statement SMS Instantly On Mobile



Step 1. सबसे पहले तो आपको अपने SBI Account में Registered Mobile Number से एक Message भेजना होगा |


Step 2. अपने Registered Mobile Number से आपको जो Message लिखकर भेजना है, वो इस प्रकार है  -

Type “REG <Your Account Number>” और इसे “09223488888” पर भेज दें |


how to get sbi account mini statement on mobile

For Example - Type REG 12345678909 & Send It To 09223488888 From Your Registered Mobile Number.


Step 3. इसके बाद आपको एक Confirmation Message मिलेगा और फिर आप अपने Mini Statement देख सकते हैं |


Step 4. अब Mini Statement पाने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से एक Message भेजना होगा |




Step 5. उस Message में आपको “MSTMT” Type करके 09223866666 Number पर भेजना होगा |


how to get mini statement of sbi account through sms

Step 6. फिर उसके बाद कुछ सेकंड्स में आपको अपने SBI Account का Mini Statement Phone पर मिल जाएगा |

how to check sbi account mini statement through sms
तो इस तरह से आप SMS के माध्यम से अपने SBI Account का Mini Statement मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Get SBI Account Mini Statement Through SMS On Mobile.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here