How To Merge/ Combine PDF Files Online For Free Without Using Any Software ?
How To Merge PDF Files Online For Free Without Using Any Software ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको अपनी PDF Files को Online Merge (Combine) करना सिखाएँगे | जिससे की आप कई सारी PDF Files को एक Single PDF File में Convert कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही है कि इससे पहले हमनें आपको Online PDF File को Word की File में Convert करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमनें आपको Online PDF File के Size को Reduce करना भी सिखाया था | ताकि आपको PDF Files को Convert और Compress करना आ सके | उसके बाद दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ है ताकि आपको PDF Files को Merge करना भी आ जाए |
वैसे दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपनी कई सारी PDF Files को आसानी से Merge कर पाएँगे | केवल इतना ही नहीं दोस्तों आप चाहें तो इस वेबसाइट की मदद से अपनी PDF File को Word, PPT, Excel, Images, ePub आदि File Formats में भी Convert कर सकते हैं | साथ ही साथ ही चाहें तो इस वेबसाइट के ज़रिए अपनी PDF File को Protect, Unlock, आदि भी कर सकते हैं | इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात तो यह हैं कि इसके ज़रिए यह काम करना बहुत ही आसान है और बिलकुल मुफ्त है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Online कई PDF Files को Merge (Combine) करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Create Password Protected PDF File in MS Word ?
Steps To Merge PDF Files Online For Free Without Using Any Software in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको All-In-One Online PDF Solution पर जाकर Merge PDF Icon पर Click करना होगा |
Step 2. अब आप जिन PDF Files को Merge करना चाहते हैं उन्हें यहाँ Drag & Drop करें या उन्हें Choose करें |
Step 3. अब आपकी Files Upload होनी शुरू हो जाएगी और फिर आपको Merge Button पर Click करना होगा |
Files Upload होने पर उनके निचे Green Tick आ जाएगा और अन्य Files को Add करने के लिए (+) पर Click करें |
Step 4. अब आपकी सभी PDF Files एक Single PDF File में Convert हो जाएगी या कहें तो Merge हो जाएगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से Online अपनी कई सारी PDF Files को Merge (Combine) कर सकते हैं |
वैसे Online PDF File को Merge करने की और भी कई सारी Websites हैं, जिनकी मदद से आप अपनी PDF Files को Merge कर सकते हैं | लेकिन उन सभी Websites में से HiPDF Website ही Best है | मगर आप चाहें तो PDF Merge Website को इस्तेमाल करके भी अपनी PDF File को Merge कर सकते हैं |
वैसे Online PDF File को Merge करने की और भी कई सारी Websites हैं, जिनकी मदद से आप अपनी PDF Files को Merge कर सकते हैं | लेकिन उन सभी Websites में से HiPDF Website ही Best है | मगर आप चाहें तो PDF Merge Website को इस्तेमाल करके भी अपनी PDF File को Merge कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Merge PDF Files Online For Free Without Using Any Software.
How To Convert Word into PDF into Images into PDF Online For FREE -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here