How To Open a Fixed Deposit Account in Axis Bank Online in Hindi ?
How To Open a Fixed Deposit Account in Axis Bank Online in Hindi ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको Axis Bank में Online Fixed Deposit Account Open करना सिखाएँगे | ताकि आप Online घर बैठे-बैठे Fixed Deposit Account Open कर सकें और इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रुरत ना पड़े | आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है, जिनका Axis Bank में Account है और उनके Account में Net Banking Enable है | दोस्तों अगर आपके Bank Account में कुछ Extra पैसा पड़ा हुआ है और आप उस पैसे को कुछ समय के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं | तो आप घर बैठे बिना Bank जाए उन पैसों की FD (Fixed Deposit) करा सकते हैं और फिर उससे थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं | ज़्यादातर बैंक आपको Online FD करने की सुविधा प्रदान करते हैं और उनमें से Axis Bank भी एक Bank है |
जैसा की आप सभी जानते ही है कि इससे पहले हमनें आपको SBI में Fixed Deposit करना , BOB में Fixed Deposit करना , ICICI Bank में Fixed Deposit करना, आदि सिखाया था | ताकि आप इन बैंकों में से किसी भी बैंक में आसानी से Fixed Deposit Account खोल सकें | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Online Axis Bank में भी Fixed Deposit करना आ सके | तो दोस्तों यदि आप Online Axis Bank में Fixed Deposit करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | फ़िलहाल पहले हम आपको Fixed Deposit से संबंधित थोड़ी सी जानकारी देना चाहते हैं |
What is Fixed Deposit ? | फिक्स्ड डिपोसिट क्या है ?
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक Fixed Amount से संबंधित है | यह एक ऐसा Account है जहाँ पर आपको अपनी इच्छा अनुसार एक Maturity Period के लिए धनराशी को जमा करना होता है और इस पर आपको यानि निवेशक को एक निर्धारित ब्याज दिया जाता है | परन्तु इसमें जमा की गई धनराशि को आप उस Maturity Period से पहले नहीं निकाल सकते हैं |
यदि निवेशक किसी वजह से अपनी जमा की गई धनराशी को निकालना चाहता है तो उसे कुछ चार्ज काटकर वह धनराशी दी जाती है | ज़्यादातर बैंक 1 हफ्ते से लेकर 10 वर्षो तक के लिए Fixed Deposit की Scheme प्रदान करते हैं | बैंकों द्वारा निर्धारित ब्याज दर 4 से 11 प्रतिशत की हो सकती है | बैंक में FD करवाने के लिए Identity Proof, Address Proof, PAN Card, आदि दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ती है |
ये तो थी दोस्तों Fixed Deposit से संबंधित वह जानकारी, जोकि आपको पता होनी चाहिए | तो चलिए अब हम आपको Axis Bank में Online FD (Fixed Deposit) करना सिखाते हैं |
Steps To Open Fixed Deposit Online in Axis Bank Through Net Banking in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको Axis Bank की Net Banking में Login ID और Password डालकर Login करना होगा |
Step 2. Login करने के बाद आपको Accounts Tab पर Click करके "Deposits" Option पर Click करना होगा |
Step 3. अगले पेज में आपको Fixed Deposit Option के आगे बनें हुए Open Now Button पर Click करना होगा |
Step 4. उसके बाद आपको FD Open करने के लिए कुछ Details को भरकर Proceed Button पर Click करना होगा |
यहाँ जो आपको Details भरनी होगी वो कुछ इस प्रकार है -
1.) Select Your Debit Account.
2.) Select Your Deposit Opening City.
3.) Select Your Deposit Opening Branch.
4.) Enter Amount For Fixed Deposit.
5.) Select Interest Payout as You Want.
6.) Select Maturity Instruction as You Want.
7.) Select Deposit Period (Days, Months, Years).
8.) Enter Your Pan Number (If Required).
Step 5. इसके बाद अगले पेज में आपको अपने Nominee की Details को भरकर Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को डालकर Confirm Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपका Fixed Deposit Open हो जाएगा और फिर आप चाहें तो उसकी Receipt को Download भी कर सकतें हैं |
इस तरह से आप Net Banking का इस्तेमाल करके Axis Bank में Online Fixed Deposit Account खोल सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Open Fixed Deposit Account in Axis Bank Online in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Activate Mobile Banking in Axis Bank Through Axis Mobile App in Hindi ?
2.) How To Find / Get Customer ID/ Login ID in Axis Bank ( By 2 Simple Ways ) !
3.) How To Reset Axis Bank Internet Banking Login Password Step By Step in Hindi ?
4.) How To Activate Internet Banking in Axis Bank Online Step By Step in Hindi ?
5.) How To Open New ASAP Account in Axis Bank Online Using Your Mobile in Hindi ?
इस तरह से आप Net Banking का इस्तेमाल करके Axis Bank में Online Fixed Deposit Account खोल सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Open Fixed Deposit Account in Axis Bank Online in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Activate Mobile Banking in Axis Bank Through Axis Mobile App in Hindi ?
2.) How To Find / Get Customer ID/ Login ID in Axis Bank ( By 2 Simple Ways ) !
3.) How To Reset Axis Bank Internet Banking Login Password Step By Step in Hindi ?
4.) How To Activate Internet Banking in Axis Bank Online Step By Step in Hindi ?
5.) How To Open New ASAP Account in Axis Bank Online Using Your Mobile in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here