How To Register / Activate HDFC Net Banking Online Step By Step in Hindi ?

How To Register/ Activate Net Banking in HDFC Bank Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank में Online Net Banking को Register/ Activate करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि ज़्यादातर बैंकों में अब Online Net Banking को Activate किया जा सकता है और उन्हीं बैंकों में से एक HDFC Bank भी है | अगर आपने अभी तक Net Banking को Activate नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए | क्योंकि HDFC Bank की ज़्यादातर सुविधाएँ ऑनलाइन मौजूद हैं | इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने HDFC Bank Account में Net Banking को Activate कर लें | क्योंकि इससे आपको काफी लाभ पहुँचेगा और आपका कीमती समय भी बर्बाद होने से बचेगा |

क्योंकि एक बार Net Banking को Activate कर लेने के बाद आप बहुत से काम Online कर सकते हैं | जैसे - Online HDFC Bank Account में Aadhaar Card को Link करना , Online New Cheque Book के लिए Apply/Request करना , Online HDFC Bank Account में Insta Alert Facility को Activate/ Deactivate , आदि | केवल यही नहीं दोस्तों इसके अलावा भी आप बहुत से काम Online घर बैठे-बैठे कर पाएँगे | मगर इसके लिए आपको अपने HDFC Bank की User ID/ Customer ID पता होनी ज़रूरी है | इसे आप चाहें तो अपनी पासबुक में भी देख सकते हैं |



अपनी User ID/ Customer ID पता होने पर आप आसानी से HDFC Net Banking को Activate कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको HDFC Bank में Online Net Banking को Activate करना सिखाते हैं |

How To Register/ Activate HDFC Net Banking Online

HDFC Net Banking को Online Activate करने के लिए आपको अपना बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , एक्टिव डेबिट कार्ड के साथ उसका पिन पता होना ज़रूरी है | क्योंकि उसके द्वारा ही आप अपने HDFC Net Banking के IPIN (Net Banking Password) को Generate कर पाएँगे अन्यथा नहीं | 

फिर उसके बाद अपनी User ID और IPIN से HDFC Net Banking में Login कर सकेंगे | अपना New IPIN Generate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

Steps To Register/ Activate HDFC Net Banking Online - 

Step 1. सबसे पहले इस Link को Open करें - Click Here To Register/ Activate HDFC Net Banking Online.

Step 2. उसके बाद अपने HDFC Bank की User ID/ Customer ID को Enter करके GO Button पर Click करें |

how to register hdfc net banking online



Step 3. अब Authentication With OTP And Debit Card Details को Select करके Continue Button पर Click करें |

how can i register hdfc netbanking

Step 4. इसके बाद अपना Registered Mobile Number Enter करके Continue Button पर Click करें |

how to register for online net banking for hdfc bank

Step 5. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Enter करके Continue Button पर Click करें |

how to activate hdfc net banking online



Step 6. अब आपको अपने Debit Card Number को Select करना होगा जोकि आपके Bank Account से जुड़ा हुआ है |

how to enable hdfc netbanking online

Step 7. अब ATM Pin और Expiry Date Enter करके New IPIN Set करें और फिर Confirm Button पर Click करें |

how to activate netbanking in hdfc account

Step 8. अब आप HDFC Net Banking के लिए Register हो जाएँगे और फिर User ID और IPIN से आप Login कर पाएँगे |

how to activate netbanking in hdfc online

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से HDFC Bank में Online Net Banking को Register/ Activate कर सकते हैं |

Why To Use Net Banking in HDFC Bank ?

  1. Manage Your HDFC Account Through The Internet.
  2. 200+ Transactions Are Available On Net Banking.
  3. No Queues To Stand in, or Turns To Wait For.
  4. Up-To-The-Second Details Of Your Account.
  5. Access Anytime, From Anywhere.

How Safe is HDFC Net Banking ?

  • HDFC Net Banking Service is Secured With Industry Standard Technology & Infrastructure.
  • HDFC Bank Has Implemented An Extra Security Solution For Its Customers - Secure Access.
  • Secure Access is a Simple 3 Steps Process That Enhances Online Security & Allows To Transfer Funds Online.
उम्मीद करते हैं कि दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Register / Activate HDFC Net Banking Online.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here