How To Apply/ Request For New Cheque Book in Bank Of Baroda Online in Hindi ?
How To Apply/ Request For Cheque Book in Bank Of Baroda Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank Of Baroda Account में Online New Cheque Book के लिए Apply/ Request करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे-बैठे Online BOB Net Banking के ज़रिए Cheque Book के लिए Apply/ Request कर पाएँगे | दोस्तों अगर आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आपके Bank Of Baroda (BOB) Account की Cheque Book भर गई है या फिर आप नई Cheque Book लेना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank Of Baroda (BOB) में Online Net Banking के ज़रिए नई Cheque Book के लिए Apply/ Request करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आपका Account Bank Of Baroda में है तो फिर आपको हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले भी हम Bank Of Baroda से संबंधित कई पोस्ट बना चुके हैं | जिसमें Bank Of Baroda में Sign On Password को Reset करना , Transaction Password को Reset करना , BOB Net Banking में First Time Login करना , आदि जैसे पोस्ट शामिल है | इसके अलावा दोस्तों हमनें Bank Of Baroda से संबंधित और भी कई पोस्ट बनाएँ हैं जिससे की आपको Bank Of Baroda से संबंधित सारी मिल सके | अब उसके बाद दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, जिससे की आप BOB Net Banking के ज़रिए New Cheque Book के लिए Apply/ Request कर सकें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Bank Of Baroda में Online New Cheque Book के लिए Apply/ Request करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Open Fixed Deposit (FD) Account in Bank of Baroda Online ?
Steps To Apply/ Request For New Cheque Book in Bank Of Baroda Online -
Step 1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की Official Website पर जाकर Retail User पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपको अपनी User ID और Sign On Password डालकर BOB Net Banking में Login करना होगा |
Step 3. Successfully Login करने के बाद आपको सबसे ऊपर बनें "Services Tab" Option पर Click करना होगा |
Step 4. उसके बाद अगले पेज में आपको "Request a New Cheque Book" Option पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद अगले पेज में आपको अपना Account Select करके Continue Button पर Click करना होगा |
Step 6. अगले पेज में आपको अपनी Details को Verify करके Continue Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपको अपनी User ID और Transaction Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 8. दोस्तों अब आप देखेंगे कि आपने Successfully Cheque Book के लिए Apply/ Request भेज दी है |
तो इस तरह से आप आसानी से Online Bank Of Baroda में नई Cheque Book के लिए Apply/ Request कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Apply/ Request For New Cheque Book in Bank Of Baroda Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here