How To Transfer Axis Bank Account From One Branch To Another Branch Online ?

How To Transfer Axis Bank Account To Another Branch Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि "How To Transfer Axis Bank Account From One Branch To Another Branch Online". अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Axis Bank Account को एक Branch से दूसरी Branch में Online कैसे Transfer किया जाता है | तो फिर इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको आपके इसी प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं | यदि आपका Account Axis Bank की किसी ऐसी Branch में है जोकि आपके घर से दूर पड़ती है या फिर आपको अपनी Branch पसंद नहीं है | तो ऐसे में आप अपने Axis Bank Account को किसी दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें :- Update / Change Mobile Number in Axis Bank Online

अपने Axis Bank Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer करने के लिए आपके पास Net Banking का होना बहुत ज़रूरी है | Net Banking की सुविधा ना होने पर आप Online Axis Bank Account में Net Banking को Activate भी कर सकते हैं | फिर उसके बाद चाहें तो Net Banking के ज़रिए अपने Saving Account को Online किसी दूसरी Branch में Transfer भी कर सकते हैं | जिसके लिए आपको बैंक में जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी और यह काम आप घर बैठे-बैठे आसानी से कर पाएँगे | इसके अलावा दोस्तों आप Net Banking के ज़रिए और भी कई सारे काम कर पाएँगे |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Axis Bank Account को Online किसी दूसरी Branch में Transfer करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Find / Get Customer ID/ Login ID in Axis Bank ( By 2 Simple Ways )


Steps To Transfer Axis Bank Account From One Branch To Another Branch Online -

Step 1. सबसे पहले आपको अपनी Login ID और Password डालकर Axis Bank Net Banking में Login करना होगा |

how to transfer axis bank account from one branch to another

Step 2. इसके बाद आपको Services Tab के ऊपर Mouse को लाकर Insta Services Option पर Click करना होगा |

how to transfer axis bank account from one branch to another branch

Step 3. अब आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को डालकर Proceed Button पर Click करना होगा |

how to transfer axis bank account from one state to another



Step 4. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Insta Services में Accounts के Icon पर Click करना होगा |

how to transfer axis bank account from one place to another online

Step 5. Accounts के Icon पर Click करने के बाद आपको "Transfer Account" Option पर Click करना होगा |

how to transfer axis bank account from one city to another online

Step 6. अब आपको अपने Communication Address को Confirm करके Correct Button पर Click करना होगा |

how to transfer axis bank branch



Step 7. अब आप अपने Account को जहाँ ट्रान्सफर करना चाहते हैं वहाँ की Details को Select करके Proceed पर Click करें |

how to transfer home branch in axis bank online

यहाँ आपको उस State, City, Branch को Select करना होगा जहाँ आप अपने Account को Transfer करना चाहते हैं |

Step 8. अब आपको एक Success Message दिखेगा कि आपकी Transfer Request अगले 2 दिनों में Process हो जाएगी |

how to transfer axis bank account to another branch

साथ ही साथ आपको यहाँ अपनी Branch Transfer Request का एक Reference Number भी दिख जाएगा |

तो इस तरह से आप अपने Axis Bank Account को एक Branch से दूसरी Branch में आसानी से Transfer कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Transfer Axis Bank Account To Another Branch Online.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here