7 Best Tricks To Make Your Mobile Unreachable ! | ऐसे बनाएँ अपने मोबाइल को Unreachable !

Top 7 Best Tricks To Make Your Mobile Unreachable !

आज हम आपको अपने मोबाइल को Unreachable बनाने के ऐसे 7 Tricks के बारे में बताएँगे | जिससे कि आपको कोई कॉल नहीं आएगा और कॉल करने वाले को आपका नंबर Unreachable बताएगा | क्योंकि जब भी हमें किसी जानने वाले की कॉल नहीं उठानी होती है तो उसकी समय उनकी कॉल आती है | फिर चाहे वो किसी दोस्त का कॉल हो या फिर किसी परिवार वाले का, जिसे हम यह महसूस नहीं कराना चाहते हैं कि हम उनकी कॉल को जानबूझकर नहीं उठा रहे हैं | अब ऐसे में यदि आप भी किसी विशेष कॉल से बचने के लिए एक बेहतर तरीका ढूढ़ रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Mobile को Unreachable बनाने के 7 Tricks के बारे में बताएँगे | जिससे आप आपका फ़ोन आसानी से Unreachable  हो जाएगा |

7 Tricks To Make Your Mobile Phone “Unreachable” -

# Trick 1 - Use Flight Mode / Aeroplane Mode

अपने फोन को Flight Mode या Aeroplane Mode में डालने के बाद, जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो उसे आपका नंबर Not Reachable मिलेगा | यह Trick अपने नंबर को Unreachable बनाने की सबसे आसान और कारीगर Trick है, जोकि ज़्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं |

how to make your mobile unreachable

Aeroplane Mode को आप अपने मोबाइल में Notification Bar के ज़रिए On या Off कर सकते हैं | इसके अलावा आप फ़ोन की Settings में जाकर भी इसे On कर सकते हैं |


# Trick 2 - Choose Network Manually

अपने फ़ोन को Unreachable बनाने के लिए आपको Manually किसी दुसरे Network को Select करना होगा | इसके लिए आपको अपने फ़ोन की Settings में जाकर Mobile Networks में Manually किसी दुसरे Network को Select करना होगा |

how to make your phone unreachable

# Trick 3 - By Forwarding Call

अपने फ़ोन में Call को किसी Expired Number पर Forward करने से भी आपका नंबर Not Reachable बताएगा | अपना नंबर Unreachable करने के लिए यह ट्रिक भी बहुत लोकप्रिय मानी जाती है | इसके लिए आपको Settings में जाकर System App > Call Settings > Call Forwarding Settings में Expired Number डालना होगा |

how to make cell phone unreachable

# Trick 4 - Remove Battery Without Switching Off the Phone

अपने स्मार्टफोन को बंद किए बिना अपनी बैटरी को अपने स्मार्टफोन से हटा देने पर भी आपका फ़ोन Unreachable हो जाएगा | लेकिन यह तरीका केवल उन मोबाइल में इस्तेमाल हो सकता है जिनमें Inbuilt Battery ना हो | 



ऐसा करने से आपका नंबर तब तक Unreachable रहेगा, जब तक आप अपने फ़ोन को Switch On नहीं कर लेते हैं |

# Trick 5 - Use Data Pack Of Your Mobile

यदि आपके पास इन्टरनेट पैक है तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है | इसके लिए आपको बस अलग-अलग ब्राउज़रों में इन्टरनेट से जितनी फाइलें हो सकें उतनी फाइलें डाउनलोडिंग पर लगानी है | इससे आपके फ़ोन का नेटवर्क जाम हो जाएगा और फिर आपके फोन पर कोई कॉल नहीं आएगी |

आपके फ़ोन में नेटवर्क जाम होने की वजह से आपका फ़ोन Unreachable बताएगा और फिर कोई भी आपको कॉल नहीं कर पाएगा |

# Trick 6 - Wrap Your Phone in Aluminium Foil - 

दोस्तों यदि आपके फ़ोन के सिग्नल हमेशा कम रहते हैं तो आप उसे Aluminium Foil में लपेटकर उसे Not Reachable बना सकते हैं | इससे आपका फ़ोन कॉल करने वालों को Unreachable मिलेगा और फिर आपको कोई कॉल नहीं आएगा |

# Trick 7 - Use Tools & Gadgets

किसी Tool या Gadget का इस्तेमाल करके भी आप अपने फ़ोन को Unreachable बना सकते हैं | इसके लिए आप Cell Phone Signal Blocker Pouch खरीद सकते हैं, जोकि आपके फोन पर आने वाले सिग्नल को जाम करता है |

tricks to make cell phone unreachable

जब भी आप अपने फोन को इस Signal Blocking Pouch में डालेंगे तो आपका फ़ोन Not Reachable ही आएगा |

तो दोस्तों इन 7 ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फ़ोन को बड़ी ही आसानी से Not Reachable बना सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आप समझ गए होंगे - Top 7 Best Tricks To Make Your Mobile Not Reachable !

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





1 comment :

1 comment :

  1. मुझे किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिये नो रेचिबल करना है

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here