7 Powerful Tips To Keep Your Mobile Virus Free ? | ऐसे रखें अपने मोबाइल को वायरस फ्री !
7 Powerful Tips To Keep Your Mobile Virus Free !
आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन को वायरस फ्री रखने के ऐसे 7 टिप्स बताने वाले हैं | जिससे आपका मोबाइल वायरस फ्री (Virus Free) रहेगा और उसमें कोई वायरस नहीं आएगा | यदि आप अपने मोबाइल को वायरस फ्री रखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आपको पता है कि वायरस का नाम सुनते ही सबके दिमाग में डर भर जाता है | अब ऐसे में यदि आपका मोबाइल वायरस से संक्रमित हो तो आप क्या करेंगे ? ज़ाहिर सी बात है आप उसे हटाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे | क्योंकि वायरस एक ऐसी खतरनाक चीज़ है जो आपके मोबाइल को नुक्सान पहुँचा सकती है | इससे आपके मोबाइल में संग्रहीत फाइलों, दस्तावेजों आदि को बहुत बड़ा नुक्सान पहुँच सकता है और वे स्थायी रूप से नष्ट हो सकती है |
How To Protect Your Mobile Phone From Viruses -
अब ऐसे में आपके लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आप अपने मोबाइल फ़ोन को वायरस फ्री रख सकें | इसलिए दोस्तों हमनें सोचा की क्यों ना हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दें जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन को वायरस फ्री रख पाएँ | वर्तमान में कुछ मोबाइल उपयोगकर्ता यह सोचते हैं कि वायरस केवल लैपटॉप, कंप्यूटर और पीसी को ही नुकसान पहुँचा सकता है | जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि वायरस मोबाइल को भी उतना ही नुक्सान पहुँचा सकता है, जितना कि किसी लैपटॉप, कंप्यूटर और पीसी को | वायरस एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन, विंडोज मोबाइल, या किसी अन्य फ़ोन में भी आ सकता है और उस पर हमला कर सकता है |
अब ऐसे में दोस्तों आप हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल को वायरस फ्री रख सकते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - Improve Your Android Phone Speed With These 5 Great Tips in Hindi ?
Top 7 Best Tips To Keep Your Mobile Virus Free in Hindi -
#1. Never Click On Unknown Attachments -
दोस्तों यदि आपको Attachments के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो आपको इसे कभी भी नहीं खोलना चाहिए | क्योंकि इसमें कोई वायरस हो सकता है जो आपके Attachment File को खोलते ही आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है |
#2. Never Share Your Memory Card With Others -
सामान्य रूप से दोस्तों गाने, विडियो, आदि चीज़ों को लेने या देने के लिए आप अक्सर अपने मेमोरी कार्ड को अपने दोस्तों के बीच शेयर करते ही होंगे | लेकिन ऐसा करने के दौरान आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि आपके मोबाइल फोन में जो मेमोरी कार्ड डाला जा रहा है, उसमें वायरस भी हो सकता है |
#3. Before Downloading Any App From Internet, Check it's Review -
इन्टरनेट से किसी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उस एप्प का रिव्यु ज़रूर देखें | क्योंकि जिस ऐप को आप इनस्टॉल करने के बारे में सोच रहे हैं, उसमें वायरस भी हो सकता है | इसलिए हमेशा कोई भी एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही एप्प को डाउनलोड करें |
#4. Never Download Any Files From Unknown Source -
जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि ज़्यादातर वायरस इंटरनेट से ही आपके मोबाइल फ़ोन में आते हैं | जोकि Unknown Source से Download की जाने वाली फाइलों या दस्तावेजों में मौजूद होते हैं | कभी-कभी तो यह किसी ईमेल में भी मौजूद हो सकते हैं |
इसलिए दोस्तों किसी भी फाइल और दस्तावेज़ को डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें वायरस तो नहीं है |
#5. Never Click On Any Untrusted Link -
इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आप सभी लोगों ने देखा ही होगा कि अलग-अलग वेबसाइटों पर अलग-अलग अज्ञात लिंक प्रदर्शित होते हैं | जो आपको यह कहकर आकर्षित करते हैं कि आपने कुछ पुरस्कार या कुछ और जीता है, लेकिन ऐसे लिंकों पर भरोसा ना करें | क्योंकि इनमें वायरस हो सकता है और जितना हो सकें इन लिंक को अनदेखा करने की कोशिश करें |
#6. Never Connect Mobile To a Unknown PC -
वैसे आपने कभी ना कभी तो वीडियो, फिल्में, गाने, आदि फाइलों को साझा करने के लिए किसी अज्ञात कंप्यूटर पर डेटा केबल के माध्यम से अपने मोबाइल को कनेक्ट किया ही होगा | लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि जिस कंप्यूटर से आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर रहे हैं, उसमें वायरस तो नहीं |
क्योंकि कंप्यूटर में वायरस होने पर वो आपके मोबाइल फ़ोन में भी आ सकता है | इसलिए अपने मोबाइल को किसी अज्ञात कंप्यूटर से कनेक्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह वायरस फ्री है या नहीं |
#7. Keep Your Phone Software Up To Date -
अपने मोबाइल को वायरस फ्री रखने के लिए आपको अपने मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखना चाहिए | क्योंकि हर नए अपडेट में कई Security Features, Bug Fixes, आदि शामिल होते हैं | जोकि आपके फोन को सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं |
Phone के Software को Update करने के लिए About Phone में जाकर System Update (Software Update) में जाएँ और Software Update करें |
ऊपर दिए गए 7 शक्तिशाली टिप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन को वायरस फ्री रख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आपको 7 टिप्स के बारे में पता चल गया होगा - 7 Powerful Tips To Keep Your Mobile Virus Free.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here