How To Add Multiple Email Accounts in Your Android Phone Easily in Hindi ?
How To Add Multiple Email Accounts To Android Phone ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Android Phone में Multiple Email Accounts को Add करना सिखाएँगे | जिससे की आप अपने Android Phone में Gmail, Yahoo, Hotmail, आदि Email Accounts को आसानी से Add कर पाएँगे | जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि Android Phone में Other Email Account को इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी Browser का सहारा लेना पड़ता है | लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि वे अपने Android Phone में Gmail App में किसी Other Email Account भी Add कर सकते हैं |
How To Configure Multiple Email Accounts in Android -
इसलिए हमनें यह सोचा कि क्यों ना हम आपको इसके बारे में जानकारी दें | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Android Phone में Multiple Email Accounts को Add करना सिखाते हैं | अगर आप भी यह सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |Steps To Add Multiple Email Accounts in Your Android Phone -
Step 1. सबसे पहले तो आपको अपने Android Phone में Gmail App को Open करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Top Left Side में बनी 3 Lines के ऊपर Click करना होगा |
Step 3. 3 Lines पर Click करने के बाद आपको अपने Gmail Address पर Click करना होगा |
Step 4. अब उसके बाद आपको " + Add Account " Option पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको Google, Hotmail, Yahoo, Other Emails को Add करने का Option दिख जाएगा |
Step 6. उदहारण के लिए हमनें यहाँ अपने Hotmail Account को Add करके उसमें Login किया है |
Step 7. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सबसे निचे Right Side में बने Next Button पर Click करना होगा |
Step 8. अब इसके बाद आपको दोबारा से सबसे निचे Right Side में बने Next Button पर Click करना होगा |
Step 9. इसके बाद आपका Hotmail Account (Other Email Account) आपके Android Phone में Add हो जाएगा |
तो इस तरह से आप अपने Android Phone में बड़ी ही आसानी से Multiple Email Accounts को Add कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Add Multiple Email Accounts in Your Android Phone Easily.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here