How To Allow Access To Microphone On Google Chrome Browser in Hindi ?

How To Allow Access To Microphone On Google Chrome Browser ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome Browser में Microphone को Permission देना सिखाएँगे | जिससे की आप Google Chrome Browser में Microphone को इस्तेमाल कर पाएँगे | अब यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आपको अपने Google Chrome Browser में Microphone को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आ रही है | या फिर आपके Browser में गलती से Microphone Access Block हो गई है तो फिर आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome Browser में Microphone Access को Allow करना सिखाएँगे | फिर उसके बाद आप आसानी से किसी भी वेबसाइट में अपने Microphone को इस्तेमाल कर पाएँगे |

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमनें आपको Google Chrome Browser में Cookies को Enable करना सिखाया था | जिससे की आपको Google Chrome Browser में Cookies को Enable करना आ सके और उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आपको Google Chrome Browser में Microphone Access को Allow करना आ सके और आप आसानी से Microphone को इस्तेमाल कर सकें | क्योंकि कभी गलती से आपके Chrome Browser में Microphone Access Blocked हो सकती है और इसलिए आपको Chrome Browser में Microphone Access को Allow करना आना चाहिए |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Chrome Browser में Microphone Access को Allow करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - Fixed : “Voice Search Has Been Turned Off” Error - ऐसे करें ON !


Steps To Allow Access To Microphone On Google Chrome Browser

Step 1. सबसे पहले आपको Chrome Browser Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा | 

how to allow access to microphone on chrome

Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |

how to allow website to access microphone chrome

Step 3. Chrome की Settings में जाने के बाद आपको सबसे निचे लिखे हुए Advanced Option पर Click करना होगा |

how to allow microphone access on chrome

Step 4. Advanced Settings में आपको Privacy & Security के अंदर बने Content Settings पर Click करना होगा |

how to allow microphone access on google chrome



Step 5. अब Microphone Access को Allow करने के लिए आपको Microphone Option पर Click करना होगा |

allow microphone access chrome

Step 6. Microphone Option पर Click करने के बाद आपको Blocked के आगे बने "Switch" पर Click करना होगा |

how to allow chrome to access microphone

Step 7. Switch को On करते ही आपके Google Chrome Browser में Microphone Access Allow हो जाएगी |

how to allow microphone access on chrome browser

उसके बाद आप अपने Google Chrome Browser में Microphone को किसी भी Website में इस्तेमाल कर पाएँगे |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Allow Access To Microphone On Google Chrome Browser.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Change Themes in Google Chrome Browser Step By Step in Hindi ?

2.) How To Change Google Search Language To Any Language (English, Urdu, Etc) ?

3.) How To Update Google Chrome Browser On Computer / Laptop in Hindi ?

4.) How To Remove/ Disable Unwanted Extensions From Google Chrome Browser ?

5.) How To Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here