How To Check / Know Vehicle RC (Registration Certificate) Details Online ?
Check / Know Vehicle RC (Registration Certificate) Details Online !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको वाहन नंबर द्वारा किसी वाहन की RC Details को Online Check करना सिखाएँगे | जिससे की आप ऑनलाइन किसी भी वाहन के नंबर से उसकी सारी जानकारी और उसके मालिक का पता कर सकेंगे | यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमनें आपको mParivahan App द्वारा किसी वाहन के नंबर से उसकी सभी डिटेल्स को देखना सिखाया था | ताकि आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए किसी भी वाहन के मालिक का पता लगान आ सके | अब उसके बाद दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ है, ताकि आपको किसी भी वाहन के नंबर से उसकी RC Details को Online Check करना आ सके |
Check / Know Vehicle Details By Vehicle Number Online -
यदि आप किसी वाहन के नंबर से उसकी Details को Online Check करना चाहते हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं | क्योंकि हालही में Parivahan Sewa (Ministry Of Road Transport & Highways) की Official Website को Update किया गया है | जिसके चलते अब आप किसी वाहन का नंबर दर्ज करके उसकी RC Details को Online देख सकते हैं | RC Details में आप Vehicle Owner Name, Registering Authority, Registration Date, Vehicle Age, Insurance Details, Vehicle Model, आदि चीज़ों को Online देख सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ऑनलाइन वाहन नंबर द्वारा किसी वाहन की RC Details को Online Check करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Apply For Driving License in India Online Step By Step in Hindi ?
How To Check / Know Vehicle RC Details Online By Vehicle Number -
Step 1. सबसे पहले आपको Parivahan Sewa की Website पर जाकर Online Services के ऊपर Mouse का Cursor लाना होगा |
Step 2. Online Services के ऊपर Cursor लाने के बाद आपको "Know Your Vehicle Details" पर Click करना होगा |
Step 3. अगली स्क्रीन में आपको वाहन का Registration No. Enter करके Check Status Button पर Click करना होगा |
यहाँ पर आपको Registration Number में वाहन का नंबर डालना होगा जोकि उसकी Number Plate पर लिखा होगा |
Step 4. Check Status पर Click करते ही आपको Vehicle Owner Name और Other RC Details दिख जाएँगी |
तो इस तरह से आप किसी भी वाहन के नंबर से उसकी RC (Registration Certificate) को Online Check कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Check / Know Vehicle RC (Registration Certificate) Details Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here