How To Allow / Enable Cookies in Google Chrome Browser in Hindi ?
How To Allow / Enable Cookies in Google Chrome Browser in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome Browser में Cookies को Enable / Allow करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे आपने कभी ना कभी या कहीं ना कहीं तो Browser Cookies, Web Cookies या Internet Cookies के बारे में सुना ही होगा या पढ़ा होगा | लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर यह Cookies होती क्या हैं और कैसे काम करती हैं | यदि आप यह जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि आप यह नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं | मूलरूप से Cookies किसी User के Type किए हुए Content को Store करने का काम करती है | जैसे - Credit/Debit Card की Information, Login Id's And Passwords, Address, Name आदि |
दोस्तों यदि आप आसान से शब्दों में Cookies के बारे में जानना चाहते हैं तो आप निचे दी गई Definition को पढ़ सकते हैं | इसके अलावा Google Chrome Browser में Cookies को Enable/ Allow करना सीखने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि यह आप सभी लोगों के लिए जानना बहुत - बहुत ज़रूरी है |
दोस्तों यदि आप आसान से शब्दों में Cookies के बारे में जानना चाहते हैं तो आप निचे दी गई Definition को पढ़ सकते हैं | इसके अलावा Google Chrome Browser में Cookies को Enable/ Allow करना सीखने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि यह आप सभी लोगों के लिए जानना बहुत - बहुत ज़रूरी है |
What Are Browser Cookies ?
जब भी कोई User Internet पर किसी Website को Visit करता है तो उस Website द्वारा एक छोटी सी Data File आपके Computer पर स्टोर की जाती है | उसी Data File को Web Cookies कहा जाता है | अगली बार जब User वापस उस Website को Visit करता है तो Web Browser उस Saved Cookies को Website के Server Server पर Upload करके User की Last Activities को बताता है |Basically Cookies को किसी User के Experience को Improve करने के लिए Design किया गया है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Chrome Browser में Cookies को Allow / Enable करना सिखाते हैं |
Steps To Allow / Enable Cookies in Google Chrome Browser -
Step 1. सबसे पहले अपना Google Chrome Browser Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करें |
Step 2. 3 Dots पर Click करने के बाद आपको Settings Option पर Click करके Chrome की Settings में जाना होगा |
Step 3. Chrome की Settings में जाने के बाद आपको सबसे निचे लिखे हुए Advanced Option पर Click करना होगा |
Step 4. Advanced Settings में आपको Privacy & Security के अंदर बने Content Settings पर Click करना होगा |
Step 5. Content Settings में आपको Cookies को Enable और Allow करने के लिए Cookies पर Click करना होगा |
Step 6. अब Cookies को Enable / Allow करने के लिए आपको Blocked के आगे बने Switch पर Click करना होगा |
Step 7. Switch को On करते ही आपके Google Chrome Browser में Cookies Allow/ Enable हो जाएगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Google Chrome Browser में बड़ी ही आसानी से Cookies को Enable कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Allow / Enable Cookies in Google Chrome Browser .
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here