How To Enable / Disable Profile Picture Login On Facebook Step By Step in Hindi ?

How To Enable / Disable Profile Picture Login On Facebook ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook में Profile Picture से Login करने के Feature को Enable और Disable करना सिखाएँगे | यदि आप अपने Facebook Account में Profile Picture Login Feature को Enable और Disable करना सीखना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook Profile Picture Login Feature से संबंधित सारी जानकारी देंगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं कि Facebook में Login करने के लिए हमें बार-बार अपनी Login Id और Password डालना पड़ता है | जिससे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है लेकिन अब आप अपने ब्राउजर में अपनी Login Id को Save करके रख सकते हैं और फिर आपको उसे टाइप करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी |

Enable / Disable Profile Picture Login Feature On Facebook

दोस्तों यदि आप हर रोज़ Facebook का इस्तेमाल करते हैं, तो ज़ाहिर से बात है कि आप हर रोज़ Facebook में Login-Logout तो करते ही होंगे | अब ऐसे में दोस्तों ज़रा सोचिए कि यदि आपको अपने Facebook Account में Login करने के लिए केवल Facebook Profile Picture पर Click करना हो तो कैसा रहेगा ? जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना, जैसे ही आप अपनी Profile Picture पर Click करेंगे, तो आप अपने Facebook Account में Login हो जाएँगे | उसके बाद आपको अपने Facebook Account में Login करने के लिए बार-बार Login Id और Password Type करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी |

Steps To Enable / Disable Profile Picture Login On Facebook



Step 1. सबसे पहले आपको अपनी Login Id/ Phone No. और Password डालकर Facebook में Login करना होगा |

how to enable profile picture login on facebook

Step 2. Login करने के बाद आपको Down Arrow पर Click करके "Settings Option" पर Click करना होगा |

how to turn on profile picture login on facebook

Step 3. Settings Option पर Click करने के बाद आपको "Security And Login Option" पर Click करना होगा |

how to enable facebook profile picture login

Step 4. उसके बाद आपको Login Using Your Profile Picture के आगे बने हुए Edit Button पर Click करना होगा |

how to activate profile picture login facebook



Step 5. Edit Button पर Click करने के बाद आपको Turn On Profile Picture Login Option पर Click करना होगा |

how to disable profile picture login in facebook

Step 6. इसके बाद आपके Facebook Account में Profile Picture से Login करने का Feature Enable हो जाएगा |

how to turn off profile picture login in facebook

अगर आप इसे Disable करना चाहते हैं तो Turn Off Profile Picture Login Option पर Click करना ना भूलें |

Step 7. इसे Enable करने के बाद आपको Remember Password को Mark करके Password डालकर Login करना होगा |

how to disable facebook profile picture login

अब आपका Login Password भी Browser में Save हो जाएगा और फिर आप सीधे Facebook में Login कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप Facebook Profile Picture Login Feature को बड़ी ही आसानी से Enable / Disable कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Enable / Disable Profile Picture Login On Facebook.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here