How To Find Out Any Vehicle Age Through Vehicle Number Online in Hindi ?

How To Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको वाहन नंबर से यह पता करना सिखाएँगे कि वह वाहन कितना पुराना है | यदि आप भी यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में कई लोग Second-Hand वाहन खरीदते हैं, फिर चाहे वो कोई दो पहियाँ वाहन हो या चार पहियाँ | अब ऐसे में दोस्तों Second-Hand वाहन को खरीदते समय हमें उसके बारे में सारी जानकारी पता होनी चाहिए | क्योंकि वाहन बेचने वाला व्यक्ति आपको वाहन से संबंधित कोई गलत जानकारी भी दे सकता है | इसलिए दोस्तों आप सभी के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आपको किसी वाहन के नंबर से उसकी सभी जानकारी को पता करनी आए |

Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number

दोस्तों यदि आप किसी वाहन के नंबर से उसकी सभी Details को Online Check करना चाहते हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं | क्योंकि हालही में Parivahan Sewa (Ministry Of Road Transport & Highways) की Official Website को Update किया गया है | जिसके चलते अब आप किसी वाहन का नंबर दर्ज करके उसकी सभी डिटेल्स को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | वाहन की Details में आप वाहन के Owner का Name, Registering Authority, Registration Date, Vehicle Age, Insurance Details, Vehicle Model, आदि चीज़ों को Online देख सकते हैं | फिर चाहे वो वाहन कोई दो पहियाँ वाहन हो या चार पहियाँ | 



तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ऑनलाइन वाहन नंबर से यह पता करना सिखाते हैं कि वाहन कितना पुराना है | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Apply For Driving License in India Online Step By Step in Hindi ?

वाहन के नंबर से ऐसे पता करें कि वाहन कितना पुराना है

Step 1. सबसे पहले आपको Parivahan Sewa की Website पर जाकर Online Services के ऊपर Mouse का Cursor लाना होगा |


Step 2. Online Services के ऊपर Cursor लाने के बाद आपको "Know Your Vehicle Details" पर Click करना होगा |

how to find out any vehicle age through vehicle number

Step 3. अगली स्क्रीन में आपको वाहन का Registration No. Enter करके Check Status Button पर Click करना होगा |

how to find out any vehicle age using vehicle number

यहाँ Registration Number में आपको वाहन का नंबर डालना होगा जोकि उसकी Number Plate पर लिखा होगा |


Step 4. अब आपको यहाँ Registration Date दिख जाएगी, जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि वाहन कितना पुराना है |

how to check any vehicle age online

तो इस तरह से आप वाहन की रजिस्ट्रेशन की तारीख को देख कर यह पता लगा सकते हैं कि वाहन कितना पुराना है |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Download Digital Driving License And RC Copy in DigiLocker App ?

2.) How To Check / Know Your Driving License (DL) Status Online in India ?

3.) How To Upload And E-Sign Your Documents in Digi Locker App On Mobile ?
4.) Learning License Apply Online : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं

Know Complete Details of Any Vehicle By its Number ( नंबर से पता करें कितनी पुरानी गाड़ी है) - 

2 comments :

2 comments :

  1. Hey there! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where I could get a captcha plugin for my comment form? I'm using the same blog platform as yours and I'm having trouble finding one? Thanks a lot!
    cash for cars gold coast
    cash for cars sunshine coast

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here