How To Find Out Any Vehicle Age Through Vehicle Number Online in Hindi ?
How To Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number Online ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको वाहन नंबर से यह पता करना सिखाएँगे कि वह वाहन कितना पुराना है | यदि आप भी यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में कई लोग Second-Hand वाहन खरीदते हैं, फिर चाहे वो कोई दो पहियाँ वाहन हो या चार पहियाँ | अब ऐसे में दोस्तों Second-Hand वाहन को खरीदते समय हमें उसके बारे में सारी जानकारी पता होनी चाहिए | क्योंकि वाहन बेचने वाला व्यक्ति आपको वाहन से संबंधित कोई गलत जानकारी भी दे सकता है | इसलिए दोस्तों आप सभी के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आपको किसी वाहन के नंबर से उसकी सभी जानकारी को पता करनी आए |
Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number -
दोस्तों यदि आप किसी वाहन के नंबर से उसकी सभी Details को Online Check करना चाहते हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं | क्योंकि हालही में Parivahan Sewa (Ministry Of Road Transport & Highways) की Official Website को Update किया गया है | जिसके चलते अब आप किसी वाहन का नंबर दर्ज करके उसकी सभी डिटेल्स को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | वाहन की Details में आप वाहन के Owner का Name, Registering Authority, Registration Date, Vehicle Age, Insurance Details, Vehicle Model, आदि चीज़ों को Online देख सकते हैं | फिर चाहे वो वाहन कोई दो पहियाँ वाहन हो या चार पहियाँ |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ऑनलाइन वाहन नंबर से यह पता करना सिखाते हैं कि वाहन कितना पुराना है | लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Apply For Driving License in India Online Step By Step in Hindi ?
वाहन के नंबर से ऐसे पता करें कि वाहन कितना पुराना है -
Step 1. सबसे पहले आपको Parivahan Sewa की Website पर जाकर Online Services के ऊपर Mouse का Cursor लाना होगा |
Step 2. Online Services के ऊपर Cursor लाने के बाद आपको "Know Your Vehicle Details" पर Click करना होगा |
Step 3. अगली स्क्रीन में आपको वाहन का Registration No. Enter करके Check Status Button पर Click करना होगा |
यहाँ Registration Number में आपको वाहन का नंबर डालना होगा जोकि उसकी Number Plate पर लिखा होगा |
Step 4. अब आपको यहाँ Registration Date दिख जाएगी, जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि वाहन कितना पुराना है |
तो इस तरह से आप वाहन की रजिस्ट्रेशन की तारीख को देख कर यह पता लगा सकते हैं कि वाहन कितना पुराना है |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Find Out Any Vehicle Age Using Vehicle Number.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Download Digital Driving License And RC Copy in DigiLocker App ?
2.) How To Check / Know Your Driving License (DL) Status Online in India ?
3.) How To Upload And E-Sign Your Documents in Digi Locker App On Mobile ?
4.) Learning License Apply Online : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं
Know Complete Details of Any Vehicle By its Number ( नंबर से पता करें कितनी पुरानी गाड़ी है) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Shakil
ReplyDeleteHey there! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where I could get a captcha plugin for my comment form? I'm using the same blog platform as yours and I'm having trouble finding one? Thanks a lot!
ReplyDeletecash for cars gold coast
cash for cars sunshine coast