How To Know / Check Which Mobile Number is Registered With My SBI Account ?

How To Know Which Mobile Number is Registered in SBI Account ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको यह Check करना सिखाएँगे कि आपके SBI Account में आपका कौन-सा Mobile Number Registered है | दोस्तों यदि आप यह नहीं जानते हैं कि आपके SBI Account के साथ कौन सा Mobile Number Registered है | तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको यही पता करना सिखाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि अपने खाते से संबंधित अपडेट और OTP प्राप्त करने के लिए हमारा Mobile Number हमारे SBI Account में Updated होना ज़रूरी है | अन्यथा हमें अपने SBI Account से संबंधित Update और OTP नहीं मिलेंगे |

वैसे आप चाहें तो नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन नया मोबाइल नंबर बदल या पंजीकृत कर सकते हैं | या ऑनलाइन यह भी पता कर सकते हैं कि आपके SBI Account से कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है | इसके अलावा Net Banking की सुविधा ना होने पर आप Online SBI Net Banking को Activate भी कर सकते हैं | Net Banking को Activate कर लेने के बाद आप बहुत से काम Online कर सकते हैं | जैसे - Online SMS Alert को Activate/ Deactivate करना , SMS Alerts की Language को बदलना , e-Statement के लिए Register करना , Email Id को Register / Update  करना , आदि |

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि वर्तमान में आपके एसबीआई खाते के साथ कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो इसे जाँचने के लिए ऑनलाइन दो तरीके मौजूद हैं | आज की इस पोस्ट में हम आपको उन दोनों ही तरीकों के बारे में जानकारी देंगे |

How To Know Which Mobile Number is Registered With My SBI Account - 



# Check Through SBI Net Banking -

Online Net Banking के ज़रिए अपना Registered Mobile Number देखने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा | 

Step 1. सबसे पहले आपको SBI Net Banking में Login करके My Accounts & Profile Tab पर Click करना होगा |

how to check my registered mobile number in sbi

Step 2. उसके बाद आपको अगले स्क्रीन में Profile Option पर Click करके Profile में जाना होगा |

how to know my registered mobile number in sbi account

Step 3. Profile में जाने के बाद आपको Personal Details / Mobile Option पर Click करना होगा |

how to check the registered mobile number in sbi


Step 4. इसके बाद आपको अपना Profile Password Enter करके Submit Button पर Click करना होगा |

how to know my registered mobile number in sbi bank

Step 5. सही Profile Password Submit करते ही आपको अपने Registered Mobile Number के Last 2 Digits दिख जाएँगे |

how to know the registered mobile number in sbi account

इससे आप यह आसानी से पता कर पाएँगे कि आपके SBI Account में आपका कौन-सा मोबाइल नंबर Registered है |

# Check Through SBI YONO Mobile App

SBI YONO App की मदद से भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कौन-सा मोबाइल नंबर Registered है | लेकिन इसके लिए आपको SBI YONO App में Register करना होगा | Register करने के बाद आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

Step 1. सबसे पहले आपको YONO App में Login करके Top Left Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |

how to know which mobile number is registered with sbi account



Step 2. फिर उसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमें आपको "Settings" Option पर Click करना होगा |

know which mobile number is registered with sbi account

Step 3. Settings पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में Manage Profile Button पर Click करना होगा |

how to check which mobile number is registered in sbi account

Step 4. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपनी Profile में अपना Registered Mobile Number दिख जाएगा |

how to check which mobile number is registered in my sbi account

तो इस तरह से आप अपने SBI Account में Online अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |

QUESTION :- I changed my SBI account mobile number via net banking but my ATM card OTP is still received on the old mobile number

ANSWER : अगर आपने अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदला है तो आपका वो Number (नया वाला) SBI की Core Banking में रजिस्टर नहीं हुआ होगा उसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी जिसमे आप लिखेंगे की आप कोर बैंकिंग में नया वाला मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो फिर बैंक आपके कोर बैंकिंग में आपका नया वाला मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देगा .

उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे - How To Know Which Mobile Number is Registered With SBI Account.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here