How To Check / Know Your Pan Card Number Online If Lost in Hindi ?
How To Check / Know Pan Card Number Online If Lost ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने पैन कार्ड नंबर को ऑनलाइन चेक करना सिखाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि ज़्यादातर लोगों अपना पैन कार्ड नंबर याद नहीं होता है | जिस वजह से यदि कभी उनका पैन कार्ड खो जाता है तो उन्हें डुप्लिकेट पैन कार्ड बनाने में दिक्कत आती है | लेकिन यदि उन्हें अपना पैन कार्ड नंबर याद होगा तो उन्हें डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी | क्योंकि डुप्लिकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता होना ज़रूरी है | अन्यथा आप डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएँगे और नया पैन कार्ड नहीं बना पाएँगे |
इसे भी पढ़ें :- How to Download Pan Card / e Pan Card
How To Know Your Pan Card Number Online If Lost ?
इसलिए दोस्तों हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको ऑनलाइन अपने पैन कार्ड नंबर को देखना सिखाएँ | इसी बात को ध्यान में रख कर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप अपने पैन कार्ड नंबर को ऑनलाइन देख सकें | केवल यही नहीं दोस्तों इससे आप यह भी जान सकते हैं कि वर्तमान में आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ऑनलाइन अपने पैन कार्ड नंबर को चेक करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?Steps To Check / View / Know Your Pan Card Number Online -
Step 1. सबसे पहले आपको Income Tax India e-Filing की Official Website पर जाना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको सबसे निचे Left Side में लिखे Know Your PAN Option पर Click करना होगा |
Step 3. अब अगले Page में आपको अपनी कुछ Personal Details को भरकर Submit Button पर Click करना होगा |
- 1.) Surname*
- 2.) Middle Name
- 3) First Name
- 4.) Status*
- 5.) Gender
- 6.) Date Of Birth
- 7.) Mobile Number*
यहाँ आपको उसी मोबाइल नंबर को Enter करना होगा, जोकि आपने अपने Pan Card Registration के समय दिया था |
Step 4. अब आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को डालकर Validate Button पर Click करना होगा |
Step 5. Validate Button पर Click करने के बाद आपको अपने PAN Card का Number दिख जाएगा |
तो इस तरह से दस्तों आप पैन कार्ड के खोने पर बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने पैन कार्ड के नंबर को देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Check / Know Your Pan Card Number Online If Lost.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Track Your PAN Card Status Online at NSDL Website in Hindi ?
2.) How To Make Pan Card Online Using Aadhar Card Step By Step (e-KYC) ?
3.) What is Pan Card And What is The Importance, Characteristics of Pan Card ?
4.) पैन कार्ड के इन 5 फायदों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप ! | Benefits of Pan Card |
5.) How To Download Digital Copy Of Pan Card in Mobile Using Digi Locker App ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here