मोबाइल से वायरस कैसे हटाएँ ? | How To Remove Virus From Mobile Phone ?

मोबाइल से वायरस कैसे हटाये ? How To Remove Virus From Mobile ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन से वायरस को हटाना सिखाएँगे | जिससे की आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी वायरस को हटा पाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान समय में स्मार्ट फोन यूजर की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है | क्योंकि स्मार्ट फ़ोन पर वह सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं जोकि कंप्यूटर या लैपटॉप में किए जाते हैं | ज़्यादातर लोग इन्टरनेट चलाने के लिए ही स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल कर रहें हैं | अब ऐसे में दोस्तों स्मार्ट फ़ोन में इन्टरनेट के ज़रिए वायरस आने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है | जिस वजह से हमें अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

मोबाइल से वायरस कैसे निकाले | Remove Virus From Mobile -

अब ऐसे में दोस्तों हम सभी के लिए यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि हमें अपने मोबाइल से वायरस को हटाना आए | वैसे हमनें आपको अपने मोबाइल को वायरस फ्री रखने के लिए कुछ टिप्स भी थी | ताकि आप अपने मोबाइल को वायरस फ्री रख सकें | दोस्तों यदि आपका मोबाइल वायरस से संक्रमित हो तो आप क्या करेंगे ? ज़ाहिर सी बात है आप उसे हटाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे | क्योंकि वायरस एक ऐसी खतरनाक चीज़ है जो आपके मोबाइल को नुक्सान पहुँचा सकती है | इससे आपके मोबाइल में रखी फाइलों, दस्तावेजों आदि को बहुत बड़ा नुक्सान पहुँच सकता है और वे स्थायी रूप से नष्ट भी हो सकती है |

मोबाइल वायरस क्या है | What is Mobile Virus in Hindi

सामान्य रूप से दोस्तों वायरस मनुष्य द्वारा बनाया गया एक ऐसा Malicious Program है, जो मोबाइल के डाटा को प्रभावित करने के लिए बनाया जाता है | इसके ज़रिए किसी भी यूजर के डाटा को आसानी से चुराया जा सकता है और फिर उसे किसी सर्वर पर अपलोड भी किया जा सकता है | 



मूल रूप से एंटी वायरस के बिज़नस को बढ़ाने के लिए यह बनाया जाता है | ताकि लोग इसे हटाने के लिए एंटी वायरस का इस्तेमाल करें | इसके आने से मोबाइल हैंग या स्लो काम करने लग जाता है | कभी-कभी तो इससे फ़ोन अपने आप Restart होने लग जाता है और Apps भी Forcefully Stop होने लग जाती हैं |

मोबाइल में वायरस आने के कारण - 

वैसे देखा जाए तो मोबाइल में वायरस आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन उनमें से ज़्यादातर इन्टरनेट ही इसके लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार होता है | इसके अलावा फ़ोन को Root करने, Untrusted Apps को install करने या Malicious Links पर Click करने से भी मोबाइल में वायरस आ सकता है |

इसलिए दोस्तों कभी भी कोई ऐसा काम ना करें जिससे की आपके मोबाइल में वायरस आ जाए | क्योंकि एक बार वायरस आने के बाद आपको उसे हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |

मोबाइल में वायरस है या नहीं कैसे पता करे - 

दोस्तों यदि आपका मोबाइल बहुत ज़्यादा हैंग होता है या फिर उसमें Automatically कोई भी App खुलती या बंद हो जाती है | तो ऐसे में आपके मोबाइल में वायरस हो सकता है | 

इसके अलावा यदि आपका फ़ोन अपने आप Restart होता है या उसमें Memory Card लगे होने पर भी Show नहीं होता है | तो ऐसे में यह दिक्कत भी मोबाइल में वायरस होने की वजह हो सकती है |

अपने मोबाइल से वायरस को ऐसे हटाये

मोबाइल से वायरस को हटाने के लिए आप किसी Anti Virus का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फ़ोन को Reset करके भी वायरस को हटा सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों मोबाइल से वायरस को हटाने के लिए आपको Untrusted Apps को Uninstall भी कर भी लेना चाहिए |

क्योंकि ज़्यादातर वायरस मोबाइल में Untrusted Apps को install करने या Internet चलाने से ही आते हैं | इसलिए कभी भी कोई Untrusted App को install ना करें क्योंकि इससे आपके मोबाइल में वायरस आ सकता है और आपके मोबाइल को नुक्सान पहुँच सकता हैं |

मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका - 

मोबाइल से वायरस को हटाने के कई तरीके हैं और आप उनमें से किसी भी तरीके हो इस्तेमाल कर सकते हैं |

1.) मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करके | By Factory Reset Android Phone

अपने मोबाइल से वायरस को हटाने के लिए आप फ़ोन को Factory Reset कर सकते हैं | लेकिन ऐसा करने से आपके फ़ोन का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है | Factory Reset करने के लिए आपको फ़ोन की Settings में जाकर Factory Reset Option को Choose करना होगा |



यदि आपके मोबाइल में SD Card लगा हुआ है तो उसे Computer या Laptop पर किसी Anti Virus के ज़रिए जरुर Scan करें क्योंकि ऐसा ना करने पर आपके मोबाइल में फिर से वायरस आ सकता है |

2.) एंटी वायरस का इस्तेमाल करके | By Using Anti Virus

अपने मोबाइल से वायरस को हटाने के लिए आप किसी अच्छे Anti Virus का इस्तेमाल कर सकते हैं | जैसे - 

1. Norton Security And Antivirus - यह आपके स्मार्ट फोन या टैबलेट के लिए एक All in One Mobile Security और Virus Protection App है | वर्तमान में इस App के 10 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

2. Kaspersky Mobile Antivirus - यह एक फ्री Anti Virus App है जो आपके मोबाइल और टेबलेट को वायरस फ्री रखने में काफी मदद करती है | वर्तमान में इस App के 50 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

3. Jio Security Antivirus - यह Reliance Jio द्वारा बनाया गया एक Antivirus है जो Play Store आसानी से Download किया जा सकता है | इसमें Link Guard, Call Blocking, Contact Backup, आदि जैसे कई Options हैं | वर्तमान में इस एप्प के  10 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

4. McAfee Mobile Security Antivirus - यह Play Store पर Free में उपलब्ध है और इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से डाउनलोड कर सकता है | इसमें आपको Anti-Spyware, Anti-Theft, Anti-Malware, Security Lock, आदि जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं |

5. Avast Mobile Security Antivirusयह भी एक बहुत ही अच्छा Anti Virus है जो फ़ोन के वायरस को हटा सकता है | इसमें App Lock, Call Blocker, Anti-Theft, आदि जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं | वर्तमान में इसके 100 Million से भी ज़्यादा Download हो चुके हैं |

3.) Untrusted Apps को Uninstall करके | By Uninstalling Untrusted Apps

दोस्तों यदि आपके मोबाइल में कोई Untrusted App installed है तो उसे Uninstall करना ना भूलें | क्योंकि हो सकता है कि उसी में Virus हो | इसलिए हमेशा ऐसी Apps को ही अपने install करें जो Trusted हों या आपको जिनके बारे में अच्छे से पता हो |

ऊपर दी गई सभी बातों को अच्छे से ध्यान में रखकर ही आप अपने मोबाइल से किसी वायरस को आसानी से हटा पाएँगे अन्यथा नहीं | क्योंकि वायरस को किसी मोबाइल से हटाना इतना आसान नहीं है |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - मोबाइल से वायरस कैसे हटाएँ ? | How To Remove Virus From Mobile Phone ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here