मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ? | How To Send Email From Mobile in Hindi ?
How To Send Email From Mobile in Hindi ? | मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ईमेल भेजना सिखाएँगे | ताकि आपको घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ईमेल भेजनी आ सके | क्योंकि वर्तमान समय में ईमेल भेजना आना बहुत ज़रूरी हो गया है, फिर चाहे वो इंटरव्यू के लिए हो या अपने खुद के काम के लिए | आजकल ईमेल पहले के मुकाबले काफी ज़्यादा इस्तेमाल होने लग गई है | अब ऐसे में दोस्तों अगर आपको ईमेल भेजनी नहीं आती है तो इसका मतलब की आपको कुछ भी नहीं आता है | किसी को ईमेल भेजने के लिए आपके पास कुछ चीज़ों का होना ज़रूरी है, जोकि इस प्रकार है -
ईमेल भेजने के लिए इन चीज़ों का होना है ज़रूरी -
1. ईमेल भेजने के लिए आपके पास खुद की ईमेल आईडी होनी ज़रूरी है |
2. जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं आपके पास उसकी ईमेल आईडी भी होनी ज़रूरी है |
3. आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में से किसी एक चीज़ का होना बहुत ज़रूरी है |
4. किसी को ईमेल भेजने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना भी बहुत ज़रूरी है |
यदि आपके पास ऊपर दी गई सभी चीज़ें मौजूद हैं तो आप बड़ी ही आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ईमेल भेजना सिखाते हैं |
मोबाइल (Mobile) से ईमेल (Email) कैसे भेजें (Send Kare) -
आज के इस पोस्ट में हम आपको Gmail App के ज़रिए Email (ईमेल) भेजना सिखाएँगे | क्योंकि ज़्यादातर स्मार्ट फ़ोन में Gmail की App Pre-installed आती है | इसके अलावा आप चाहें तो किसी ब्राउज़र में जीमेल को खोलकर भी ईमेल भेज सकते हैं |
Steps To Send Email From Mobile in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Gmail की Application को Open करना होगा |
Step 2. Gmail की Application को Open करने के बाद आपको Compose Button पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद आपको ईमेल भेजने के लिए निचे दी गई बातों को फॉलो करना होगा -
- 1. To - जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं यहाँ उसकी ईमेल आईडी डालें |
- 2. Subject - जिस बारे में ईमेल भेजा जा रहा है उसका विषय लिखें |
- 3. Message - यहाँ आपको ईमेल प्राप्तकर्ता को जो मैसज लिखना है वह मैसेज लिखें |
- 4. Attach - यदि आप कोई फोटो ,ऑडियो, वीडियो, फाइल, डॉक्युमेंट्स आदि भेजना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके संबंधित फाइल को जोड़ें |
- 5. Send - सारी चीज़ें सही तरीके से फॉलो करने के बाद आपको ईमेल को भेजने के लिए Send Button पर Click करना होगा |
Step 4. भेजे गए ईमेल को देखने के लिए आपको Top Left Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |
Step 5. अब उसके बाद आप Sent Icon पर Click करके भेजी (Send) गई ईमेल की जानकारी ले सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से ईमेल भेज सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि - मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ? | How To Send Email From Mobile ?
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Add Multiple Email Accounts in Your Android Phone Easily in Hindi ?
2.) How To Find Out If Your Gmail Account Has Been Hacked Or Not ?
3.) How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password in Hindi ?
4.) How To Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
5.) I Lost My Gmail Account Password How Can I Get it Back ? Possible Solutions.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here