मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ? | How To Send Email From Mobile in Hindi ?
How To Send Email From Mobile in Hindi ? | मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ईमेल भेजना सिखाएँगे | ताकि आपको घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ईमेल भेजनी आ सके | क्योंकि वर्तमान समय में ईमेल भेजना आना बहुत ज़रूरी हो गया है, फिर चाहे वो इंटरव्यू के लिए हो या अपने खुद के काम के लिए | आजकल ईमेल पहले के मुकाबले काफी ज़्यादा इस्तेमाल होने लग गई है | अब ऐसे में दोस्तों अगर आपको ईमेल भेजनी नहीं आती है तो इसका मतलब की आपको कुछ भी नहीं आता है | किसी को ईमेल भेजने के लिए आपके पास कुछ चीज़ों का होना ज़रूरी है, जोकि इस प्रकार है -
ईमेल भेजने के लिए इन चीज़ों का होना है ज़रूरी -
1. ईमेल भेजने के लिए आपके पास खुद की ईमेल आईडी होनी ज़रूरी है |
2. जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं आपके पास उसकी ईमेल आईडी भी होनी ज़रूरी है |
3. आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में से किसी एक चीज़ का होना बहुत ज़रूरी है |
4. किसी को ईमेल भेजने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना भी बहुत ज़रूरी है |
यदि आपके पास ऊपर दी गई सभी चीज़ें मौजूद हैं तो आप बड़ी ही आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ईमेल भेजना सिखाते हैं |
मोबाइल (Mobile) से ईमेल (Email) कैसे भेजें (Send Kare) -
आज के इस पोस्ट में हम आपको Gmail App के ज़रिए Email (ईमेल) भेजना सिखाएँगे | क्योंकि ज़्यादातर स्मार्ट फ़ोन में Gmail की App Pre-installed आती है | इसके अलावा आप चाहें तो किसी ब्राउज़र में जीमेल को खोलकर भी ईमेल भेज सकते हैं |
Steps To Send Email From Mobile in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Gmail की Application को Open करना होगा |
Step 2. Gmail की Application को Open करने के बाद आपको Compose Button पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद आपको ईमेल भेजने के लिए निचे दी गई बातों को फॉलो करना होगा -
- 1. To - जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं यहाँ उसकी ईमेल आईडी डालें |
- 2. Subject - जिस बारे में ईमेल भेजा जा रहा है उसका विषय लिखें |
- 3. Message - यहाँ आपको ईमेल प्राप्तकर्ता को जो मैसज लिखना है वह मैसेज लिखें |
- 4. Attach - यदि आप कोई फोटो ,ऑडियो, वीडियो, फाइल, डॉक्युमेंट्स आदि भेजना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके संबंधित फाइल को जोड़ें |
- 5. Send - सारी चीज़ें सही तरीके से फॉलो करने के बाद आपको ईमेल को भेजने के लिए Send Button पर Click करना होगा |
Step 4. भेजे गए ईमेल को देखने के लिए आपको Top Left Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |
Step 5. अब उसके बाद आप Sent Icon पर Click करके भेजी (Send) गई ईमेल की जानकारी ले सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से ईमेल भेज सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि - मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें ? | How To Send Email From Mobile ?
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Add Multiple Email Accounts in Your Android Phone Easily in Hindi ?
2.) How To Find Out If Your Gmail Account Has Been Hacked Or Not ?
3.) How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password in Hindi ?
4.) How To Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
5.) I Lost My Gmail Account Password How Can I Get it Back ? Possible Solutions.
अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया
Facebook k Like
बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>
Tweet
Your Comment For This Post..?
प्रस्तुतकर्ता Rajendra Singh Devli पर 10:50:00 am कोई टिप्पणी नहीं :
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें