मोबाइल से प्रिंट कैसे करें ? | How To Take Printout From Mobile Phone ?

मोबाइल से प्रिंट कैसे करें ? | How To Take Printout From Mobile Phone ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए प्रिंट आउट निकालना सिखाएँगे | क्योंकि वर्तमान में ज़्यादातर लोगों को मोबाइल से प्रिंट आउट निकालना नहीं आता है | जिस वजह से वह प्रिंट आउट निकालने के लिए इधर-उधर साइबर कैफ़े में भटकते रहते हैं | जबकि वह चाहें तो अपने स्मार्ट फ़ोन के ज़रिए प्रिंट आउट निकाल सकते हैं | स्मार्टफोन के ज़रिए प्रिंट आउट निकालने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन या वाईफाई की सुविधा होनी चाहिए | इसके अलावा आप चाहें तो OTG के ज़रिए फ़ोन को प्रिंटर से कनेक्ट करके भी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं | अपने मोबाइल फ़ोन करना बहुत ही आसान है और यह काम कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से कर सकता है |

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले

अपने स्मार्ट फ़ोन के ज़रिए आप 2 आसान तरीकों से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं | जिसमें से पहला OTG के ज़रिए है और दूसरा Wi-Fi या Internet के ज़रिए | इन दोनों ही तरीकों में आपके पास Printer Share App का होना ज़रूरी है | क्योंकि इसी के माध्यम से आप अपने मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट कर सकते हैं | वैसे आप चाहें तो अपने Printer के हिसाब से Official Printer की App को Download करके भी Print निकाल सकते हैं | लेकिन Printer Share App ज़्यादातर Printers को Support करती है, जिस वजह से इसके 10 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे करे

Printer Share App के ज़रिए आप किसी भी प्रिंटर को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं | इसके ज़रिए आप Near By WiFi, Near By Bluetooth, Direct USB Connected, आदि Printers को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं | 

how to take print out from phone

फिर उसके बाद Pictures, Contacts, Messages, Documents, आदि का आसानी से प्रिंट निकाल सकते हैं | इसके ज़रिए आप Paper Size, Page Orientation, Copies, Page Range, आदि Printing Options को Configure भी कर सकते हैं |

मोबाइल से प्रिंट निकालने का आसान तरीका - 

मोबाइल से प्रिंट आउट निकलने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |



Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर Printer Share App को Download और install करके उसे Open करें |

how to give print from android phone

Step 2. Printer Share App को Open करने के बाद सबसे निचे बनें Continue Button पर Click करें |

how to give print from mobile

Step 3. इसके बाद आपको अपने Printer को Select करने के लिए Select Button पर Click करना होगा |

how to give print from mobile to printer



Step 4. अब उसके बाद आपके सामने 5 Options आएँगे, जिसमें से आपको किसी एक Option को Select करना होगा | 

how to take printout from mobile to printer

यहाँ हमनें Direct USB वाले Option को Select किया है मगर उससे पहले OTG के ज़रिए Printer को Connect करें | 

Step 5. OTG के ज़रिए मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ Permissions को Allow करना होगा | 

how to give print command from mobile

Step 6. Permissions Allow करने के बाद आपको यहाँ अपना Printer दिख जाएगा और फिर आप मोबाइल से प्रिंट कर पाएँगे |

how to give print command from android mobile

इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो Google Cloud Print के ज़रिए भी अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए जितने चाहे उतने प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे कि - मोबाइल से प्रिंट कैसे करें ? | How To Take Printout From Mobile Phone ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





2 comments :

2 comments :

You Can Write Your Problem Here