How To Turn Off Chat On Facebook On Computer / Laptop Step By Step in Hindi ?
How To Turn Off Chat On Facebook in Google Chrome ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Computer के ज़रिए Facebook में Chat को On/ Off करना सिखाएँगे | जैसा की आपको पता है कि Facebook पर हम Online किसी से भी Chat कर सकते हैं | लेकिन यदि कभी किसी वजह से हम Facebook पर Chat नहीं करना चाहते हैं, तो हम Chat को Off भी कर सकते हैं | Facebook द्वारा आपको यह Facility दी गई है कि आप अपनी Chat को Off कर सकें | Facebook में Chat Off करने से आप अपने दोस्तों को Active Friends की List में नहीं दिखाई देंगे | मतलब की आपके दोस्तों को आपका Active Status Offline Show होगा | जिससे आपके दोस्त यह समझेंगे कि आप Offline हैं, मगर वे फिर भी चाहें तो आपको Message भेज सकते हैं |
तो चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Computer/ Laptop में भी Facebook Chat को On/ Off करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step in Hindi ?
How To Turn Off Chat in Facebook -
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमनें आपको Facebook Messenger App में Chat को On/ Off करना सिखाया था | ताकि आपको अपने Mobile के ज़रिए Facebook App में Chat को On/ Off करना आ सके | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको अपने Computer/ Laptop में भी Facebook Chat को On/ Off करना आ सके | तो दोस्तों अब यदि आप यह सब सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |तो चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Computer/ Laptop में भी Facebook Chat को On/ Off करना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step in Hindi ?
Steps To Turn Off Chat On Facebook On Computer / Laptop Easily -
Step 1. सबसे पहले आपको अपनी Email Id/ Phone No. और Password डालकर Facebook में Login करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Bottom Right Side में बनी Chat Window में Setting के Icon पर Click करना होगा |
Step 3. Setting के Icon पर Click करने के बाद आपको "Turn Off Active Status" पर Click करना होगा |
Step 4. अब आपको Chat Off करने के 3 Option दिखेंगे, फिर किसी एक को Select करके OK Button पर Click करें |
जो 3 Options आपको यहाँ दिखाई देंगे, वो कुछ इस प्रकार होंगे -
1.) Turn Off Active Status For All Contacts - इसे Select करके OK Button दबाने पर आपके सभी Contacts के लिए Chat Off हो जाएगी |
2.) Turn Off Active Status For All Contacts Except - इसे Select करके आप केवल कुछ चुनिन्दा Contacts के लिए Chat Off कर सकते हैं |
3.) Turn Off Active Status For Only Some Contacts - इसे Select करके आप उन Contacts को चुन सकते हैं, जिनके लिए आप Chat Off करना चाहते हैं |
Step 5. यदि आप Chat को On करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Turn On Active Status पर Click करना होगा |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Computer/ Laptop में Facebook में Chat को OFF या ON कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Turn Off Chat On Facebook On Computer / Laptop in Hindi in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here