एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें ? | How To Update Android Mobile in Hindi ?

अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करना सिखाएँगे | फिर चाहे आपका फ़ोन Samsung, Micromax, Xiaomi, HTC, Oppo, Lenovo, आदि में से किसी भी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हों | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि Android Phone को Update करना कितना जरुरी होता है | क्योंकि हमारे मोबाइल की ज़्यादातर ऐप्स जैसे - Whatsapp, Facebook, आदि Android OS पर ही निर्भर करती है | इसके अलावा Android Phone को Update से उसकी Performance भी काफी बढ़ जाती है और साथ में कुछ नए फीचर्स भी मिल जाते हैं | अब ऐसे में दोस्तों यदि आप अपने Android Phone को Update नहीं करेंगे, तो आप खुद सोच सकते हैं कि आपके फ़ोन के साथ क्या-क्या होगा |

जानें अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें -

दोस्तों यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करना चाहते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि उसे कैसे अपडेट करें | तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Step By Step अपने एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करना सिखाएँगे | जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि दुनिया भर में ज़्यादातर लोग Android Phone का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें Android OS इस्तेमाल होता है | अब ऐसे में दोस्तों अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है | अन्यथा आपका सारा डाटा या फ़ोन ख़राब भी हो सकता है |

मोबाइल को अपडेट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

1.) Check Battery Level -

मोबाइल को अपडेट करने से पहले फ़ोन की बैटरी कम से कम 70% तक चार्ज होनी चाहिए | क्योंकि मोबाइल को अपडेट करने में कभी-कभी ज़्यादा समय भी लग जाता है | यदि फ़ोन को अपडेट करने के दौरान बैटरी खत्म हो जाती है तो फ़ोन बंद हो जाएगा और उससे Software Corrupt भी हो सकता है | 


2.) Use Wi-Fi Or Mobile Data For Update

हो सके तो मोबाइल को अपडेट करने के लिए Wi-Fi का इस्तेमाल करें क्योंकि उसकी स्पीड स्थिर रहती है | Wi-Fi ना होने पर आप Mobile Data का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन इसमें आपका काफी डाटा खर्च हो सकता है और मोबाइल डाटा की स्पीड कम-ज़्यादा होती रहती है |

3.) Backup Mobile Data / File Before Upgrade

मोबाइल को अपडेट करने से पहले उसके सारे डाटा का बैकअप करना ना भूलें | क्योंकि मोबाइल को अपडेट करने पर उसमें मौजूद डाटा (Pictures, Videos, Contacts, Message, Etc) डिलीट भी हो सकते हैं | हालांकि ऐसा बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है |

Steps To Update Android Mobile | ऐसे करें मोबाइल को अपडेट

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Settings पर Click करके Settings में जाना होगा | 

how to update android mobile software

Step 2. Settings में जाने के बाद आपको "About Phone / Device" Option पर Click करना होगा |

how to update android phone software



Step 3. About Phone पर Click करने के बाद आपको "System/ Device Update" Option पर Click करना होगा |

एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करे

Step 4. अब आपको Software Update / Check For Updates पर Click करके Software को Update करना होगा |

एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे

Step 5. Software Successfully Download और Install होने के बाद आपका एंड्राइड मोबाइल अपडेट हो जाएगा |

एंड्राइड मोबाइल को अपडेट करने के फायदे | Benefits Of Updating Android Mobile - 

  • 1.) Latest Android Version का इस्तेमाल कर पाएँगे |
  • 2.) Battery की Performance भी बढ़ जाएगी |
  • 3.) मोबाइल में कुछ नए अच्छे फीचर्स भी जुड़ जाएँगे |
  • 4.) मोबाइल की पुरानी दिक्कतों से निजाद मिलेगा |
  • 5.) मोबाइल में नए सिक्यूरिटी फीचर्स भी जुड़ जाएँगे |
  • 6.) इसके अलावा भी आपको और कई नई चीज़ें देखने को मिलेंगी |
तो इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |

इसके अलावा दोस्तों यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएँ |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Zoom in And Zoom Out in Youtube Videos On Android Mobile in Hindi ?

2.) Download Digital Copy Of RC And DL On Android Using mParivahan App ?

3.) 7 Best Tricks To Make Your Mobile Unreachable ! | मोबाइल को बनाएँ Unreachable !

4.) 7 Powerful Tips To Keep Your Mobile Virus Free ? | ऐसे रखें अपने मोबाइल को वायरस फ्री !

5.) What To Do When Your Cell Phone Falls in Water ? | मोबाइल पानी में गिरने पर क्या करें ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here