मोबाइल में टीवी कैसे चलाएं ? | How To Watch Live TV On Mobile For Free ?

How To Watch Live TV On Mobile For Free ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल में लाइव टीवी देखना सिखाएँगे | जिससे की आप ऑनलाइन अपने मोबाइल में फ्री में सभी टीवी चैनल्स को देख पाएँगे | अब यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि टीवी मनोरंजन का एक सबसे बड़ा साधन है | जिस वजह से हम अपने खाली समय में टीवी देखना पसंद करते हैं | मगर यदि कभी हम अपने घर से कहीं दूर जाते हैं, तो ऐसे में हम टीवी कैसे देखेंगे ? खासतौर पर तब, जब हमें अपना पसंदीदा प्रोग्राम या क्रिकेट मैच देखना हो | ऐसे में दोस्तों हम अपने मोबाइल में इन्टरनेट की मदद से लाइव टीवी का मज़ा ले सकते हैं |

अपने मोबाइल पर लाइव टीवी कैसे देखें - 

अपने मोबाइल में ऑनलाइन लाइव टीवी देखने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी | इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में कुछ लाइव टीवी की ऐप्स को डाउनलोड करना होगा | जिसके बाद आप उन लाइव टीवी ऐप्स पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स और क्रिकेट मैच को लाइव देख सकेंगे | वैसे तो दोस्तों आपको Google Play Store पर ऐसी बहुत सी लाइव टीवी की ऐप्स मिलेंगी, जिन परलाइव टीवी देखा जा सकता है | लेकिन जिन लाइव टीवी ऐप्स के बारे में हम आज आपको बताएँगे, उनमें आप HD में किसी भी चैनल को देख पाएँगे |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने मोबाइल पर लाइव टीवी देखना सिखाते हैं | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - मोबाइल से वायरस कैसे हटाएँ ? | How To Remove Virus From Mobile Phone ?


मोबाइल पर टीवी चैनल कैसे देखे

अपने मोबाइल पर पसंदीदा टीवी चैनल्स को देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में लाइव टीवी ऐप्स को डाउनलोड करना होगा | जिनकी मदद से आप फ्री में अपने मोबाइल पर लाइव टीवी देख सकेंगे | मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए जो बेस्ट ऐप्स हैं , उन्हें आप निचे देख सकते हैं - 

#1 Jio TV - 

how to watch live tv on mobile

Jio TV App की मदद से आप अपने पसंदीदा टीवी शो, मूवीज़, स्पोर्ट्स-लाइव क्रिकेट, लाइव फुटबॉल, टेनिस, समाचार, आदि एचडी में मुफ्त में देख सकते हैं | इसमें आपको कई Entertainment, Movies, Sports, News, Regional, Music Channels आदि देखने को मिल जाते हैं | 

वर्तमान में इस एप्प के 100 Million से भी ज़्यादा Downloads हो गए हैं और सभी Jio Users के लिए Live TV देखने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी एप्प है |

#2 Yupp TV - 

how to watch live tv on mobile phone free

इस एप्प की मदद से आप 200+ Indian Live TV Channels को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं | जिसमें Star Plus, Aaj Tak, MTV India, Colors, Sony TV, Zee TV, Zee Cinema, SAB TV, 9XM,  SONY MAX, Rishtey TV, आदि TV Channels शामिल हैं |

वर्तमान में इस एप्प के 10 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं और मोबाइल पर Live TV देखने के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छी एप्प है |

#3 Voot - 


how to watch live tv on my phone for free

Voot App के ज़रिए आप अपने मोबाइल पर लाइव टीवी देखने का मज़ा उठा सकते हैं और साथ ही साथ अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं | इसमें आप Colors Hindi, MTV, Colors Infinity, Nickelodeon, VH1, आदि जैसे कई पॉपुलर टीवी चैनल्स को अपने मोबाइल में देख सकते हैं |


मोबाइल पर टीवी देखने के लिए Voot App भी एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है और इसके 50 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

Click Here To Download Voot App.

#4 Hotstar - 

how to watch live tv on android mobile free

हॉटस्टार भी एक बहुत ही पॉपुलर लाइव टीवी स्ट्रीमिंग ऐप है, जिस पर आप अपने पसंदीदा टीवी शो, फिल्में, खेल, लाइव न्यूज, आदि को देख सकते हैं | इसमें आप Star Plus, Star Bharat, Star Sports, HBO, Nat Geo, Fox Life, Star Utsav, आदि जैसे टीवी चैनल्स को देख सकते हैं |

इस एप्प के ज़रिए भी आप अपने मोबाइल पर कई लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं | वर्तमान में इस एप्प के 100 Million से भी ज़्यादा Downloads हैं |

#5 nexGTv - 

how to watch live online tv channel on your android mobile phone

अपने मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए आप nexGTv Mobile App को भी Try कर सकते हैं | इसमें आप B4U Movies, 9X Jalwa, POGO, 9X Tashan, 9XM, B4U Music, News 24, DD News, आदि जैसे टीवी चैनल्स को देख सकते हैं |

यदि आप बिना पैसे चुकाए फ्री चैनल्स का आनंद लेना चाहते हो तो यह एप्प इसके लिए काफी बेहतर है | वर्तमान में इस एप्प के 5 Million से भी ज़्यादा Downloads हो गए हैं |


इसके अलावा दोस्तों लाइव टीवी देखने के लिए आप किसी Channel की Official App को भी Download कर सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप ऊपर दी गई लाइव टीवी एप्स की मदद से अपने मोबाइल फ़ोन पर फ्री में लाइव टीवी देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - मोबाइल में टीवी कैसे चलाएं ? | How To Watch Live TV On Mobile For Free. 

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here