How To Zoom in And Zoom Out in Youtube Videos On Android Mobile in Hindi ?
एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब विडियो को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कैसे करें ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब विडियो में ज़ूम इन और आउट करना सिखाएँगे | जिससे की आप अपने मोबाइल में बड़ी ही आसानी से यूट्यूब विडियो को ज़ूम इन और आउट कर पाएँगे | यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि By Default Youtube में Video को Zoom in And Out करने का Option नहीं दिया गया है | लेकिन फिर भी आप चाहें तो Youtube Videos को Zoom in And Out कर सकते हैं | ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग्स में थोड़ा सा बदलाव करना होगा | जिसके बाद आप Youtube में ही नहीं बल्कि किसी भी चीज़ में Zoom in And Out कर पाएँगे |
How To Zoom in And Out in Youtube Videos On Android
एक बार अपने एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग्स की बदलने के बाद आप केवल 3 बार स्क्रीन पर टैप करके अपने मोबाइल में किसी भी चीज़ में आसानी से Zoom in And Out कर पाएँगे | उदहारण के लिए दोस्तों यदि आप किसी Youtube Video में Zoom in And Out करना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको अपनी उस Video को Full Screen Mode में Open करके स्क्रीन पर 3 बार टैप करना होगा | पहले स्क्रीन पर 3 बार टैप करने से Zoom in होगा और फिर दोबारा से स्क्रीन पर 3 बार टैप करने से Zoom Out होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Change Video Quality in Youtube App On Android Phone in Hindi ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Change Video Quality in Youtube App On Android Phone in Hindi ?
Steps To Zoom in And Zoom Out in Youtube Videos On Android -
Step 1. सबसे पहले आपको Settings पर Click करके अपने एंड्राइड मोबाइल की Settings में जाना होगा |
Step 2. Settings में जाने के बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल की Additional Settings में जाना होगा |
Step 3. Additional Settings में जाने के बाद आपको "Accessibility" Option पर Click करना होगा |
Step 4. उसके बाद आपको Accessibility में Magnification Gesture Option पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपको Magnification Gestures के आगे बने Switch पर Click करके उसे On करना होगा |
Step 6. Magnification Gestures के आगे बने Switch पर Click करते ही आपके मोबाइल में यह On हो जाएगा |
फिर उसके बाद आप अपनी मोबाइल स्क्रीन में 3 बार टैप करके किसी भी यूट्यूब विडियो को ज़ूम इन और आउट कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Zoom in And Zoom Out in Youtube Videos On Android Mobile.
How to zoom In/Out YouTube Video in Android (Android मोबाइल में youtube वीडियो को ZOOM कैसे करें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here