एक Computer से दुसरे कंप्यूटर को Operate कैसे करें ? | Remotely Access PC From Another PC



Ek Computer Se Dusre Computer Ko Kaise Chalaye 

अगर आप एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए किसी दूसरे कंप्यूटर को ऑपरेट करना चाहते हैं या फिर उसको एक्सेस करना चाहते हैं , जोकि आपके पास नहीं है और कहीं दूर है , तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि आज के पोस्ट और वीडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए अगर किसी दूसरे कंप्यूटर या लैपटॉप को रीमोटली एक्सेस करना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं .

Remote computer को Access करने के फयदे  :


1.) रिमोट एक्सेस से आपको दूसरे कंप्यूटर का पूरा स्क्रीन मिल जाता है जिसे आप उस कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकते हैं.

2.) अगर आप किसी दूसरे कंप्यूटर को रिमोट एक्सेस कर लेते हैं पर आपको उन्हें कुछ सपोर्ट देना होता है कंप्यूटर से संबंधित तो आपको उनके घर या ऑफिस जाकर उस कंप्यूटर को एक्सेस करने की जरूरत नहीं होती है आप जहां पर हैं वहीं पर से उस कंप्यूटर को एक्सेस करके सपोर्ट दे सकते हैं

3.) यदि आप अपने किसी एंप्लॉय के डेक्सटॉप को एक्सेस कर कर देखना चाहते हैं कि वह क्या काम कर रहे हैं और काम कर भी रहे या फिर नहीं तो आप उनके कंप्यूटर को रीमोटली एक्सेस कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उनके कंप्यूटर पर क्या चल रहा है

4.) रिमोट एक्सेस लेने से या फिर देने से काफी समय और पैसे की बचत होती है क्योंकि आपको रिमोट एक्सेस लेने से लाइव देखने में आसानी रहती है और फिर आप मैं गाइड कर सकते हैं जिनको किसी प्रकार की कोई समस्या हो और वह भी इसे आसानी से समझ सकते हैं

 एक Computer से दुसरे Computer को Operate करने का तरीका


  वैसे तो मार्केट में बहुत सारे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसे आप किसी भी दूसरे कंप्यूटर का एक्सेस रिमोट लिख ले सकते हैं , और इस बारे में हमने कुछ वीडियो भी बनाए हैं और पोस्ट पर लिखे हैं अगर आप हमको देखना चाहते हैं तो आप उनको भी देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं :- 

A.) How to Access Another Computer From Yours (chrome remote desktop) दुसरे का कंप्यूटर चलायें

B.) How to Access / Control a Computer Remotely From an Android Device using Chrome Remote Desktop

C.) How to Control/Access other Computers on Your Network (Remote Desktop Connection)

D.) Teamviewer How To Use in Hindi/Urdu | Remote Access a Computer with Teamviewer

E.) How to Access/Control Your PC/Laptop With Android Phone Easily (Teamviewer for Android)

F.) How to Control/Access other Computers on Your Network (Remote Desktop Connection)


और आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर की Help से बताएंगे कि कैसे आप किसी दूसरे कंप्यूटर को Remotely Access कर सकते हैं और  इस सॉफ्टवेयर का नाम है Anydesk


 एक  Computer से दुसरे कंप्यूटर को चलाने के Steps :- 


 Step 1.)  सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके एनीडेस्क की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा और फिर वहां से AnyDesk का Official Remote Access Software को Download करना होगा.

Step 2.)  फिर आप अपने कंप्यूटर में एनीडेस्क सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर ले , और दूसरे कंप्यूटर में भी एनीडेस्क सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल कर ले

Step 3.)  जैसे ही आप दोनों कंप्यूटर पर एनीडेस्क रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेते हैं तो फिर आपको दोनों कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेयर को रन करना हो रन करने के बाद आपको यह दोनों कंप्यूटर में कुछ इस प्रकार दिखेगा :- 


Step 4.)  जैसा कि आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हैं जो हरे रंग के बॉक्स में दिख रहा है वह इस कंप्यूटर का आईडी है , ऐसा ही सेम उस कंप्यूटर में भी दिख रहा होगा जिसको आप एक्सेस करना चाहते हैं , तो आपने उस कंप्यूटर का आईडी उनसे मांगना है जिसके भी कंप्यूटर को आप रीमोटली एक्सेस करना चाहते हैं और फिर उस आईडी को आपने अपने दाहिने साइड में जोकि लाल रंग के बॉक्स में दिख रहा है रिमोट डेस्क के नीचे उसमें एंटर करना होगा और फिर कनेक्ट में क्लिक करना होगा ,

Step 5.) जैसे ही आप कनेक्ट में क्लिक करेंगे तू जो दूसरा कंप्यूटर होगा जिसको आप एक्सेस करना चाहते हैं उसमें एक रिमोट एक्सेस का PopUP आएगा जिसे उस रिमोट कंप्यूटर वाले को Accept / confirm करना होगा जैसे ही वह Accept / confirm कर लेते हैं ,
उनके कंप्यूटर का डेक्सटॉप आपको अपने एनीडेस्क सॉफ्टवेयर में दिखने लग जाएगा और फिर आप उस कंप्यूटर को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं :-


 How to Operate Another Computer From My Computer in Hindi

मोबाइल को कंप्यूटर में कैसे चलाएं ? (Mobile Screen ko PC me Kaise Dekhe)

 
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि कैसे आप अपने एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को रीमोटली एक्सेस कर सकते हैं , AnyDesk डेस्कटॉप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए .

और अगर आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं , या एक्सेस करना चाहते हैं तो आप Any Desk ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन से कैसे किसी भी मोबाइल को अपने Cpmputer/ Laptop से रीमोटली एक्सेस कर सकते हैं , जिससे आप उस मोबाइल फोन का पूरा का पूरा डिस्प्ले अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं और अगर आप उस मोबाइल फोन को अपने कंप्यूटर से ऑपरेट करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं.

 Mobile ka Display Laptop me Kaise Chalaye Step By Step


Step 1.)  सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एनीडेस्क की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर एनीडेस्क का ऑफिशियल डेस्कटॉप एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा जो कि आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

Step 2.) फिर आपको उस मोबाइल फोन में एनीडेस्क का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसे इंस्टॉल कर लेना होगा जो कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

A.)  AnyDesk Official Mobile Application For Android

B.)  AnyDesk Official Mobile Application For Ios (iPhone) 

 Step 3.) जैसे ही आप एनीडेस्क का ऑफिसर डेस्कटॉप एप्लीकेशन कंप्यूटर में लॉन्च करेंगे , और एनीडेस्क ऑफिशल मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल फोन में लांच करेंगे , तो फिर आपको मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को लांच करते ही होमस्क्रीन में Your Address के नीचे आपका कोड मिलेगा और उसे आप डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एंटर करेंगे और फिर कनेक्ट करेंगे जैसे कि आप नीचे दी के फोटो में देख सकते हैं .

A.) Mobile Ko PC me chalane k liye aapke Mobile Ka Address



Mobile Me Your Address
B.) Computer Ke AnyDesk Me Aapko Ye Upper Wala Address Dalana Hain 

Step 3.) नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें इसमें Step By Step बताया गया है कि आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए किसी मोबाइल फोन का रिमोट एक्सेस कैसे ले सकते हैं 

1 comment :

1 comment :

  1. Thank you for sharing its really help for all of us.

    बिना केबल से कैसे करें डाटा ट्रांसफर, जानिए यहाँ : https://bit.ly/39fmdDy

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here