Youtube Channel का Custom URL कैसे बनायें | Create Custom URL for Youtube Channel



How to Make Custom URL for Your Youtube Channel

  अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कस्टम यूआरएल बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं , क्योंकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कस्टम यूआरएल कैसे बना सकते हैं और कस्टम यूआरएल बनाने के लिए आपको यूट्यूब की किन कंडीशन को फॉलो करना होता है जिससे आपके यूट्यूब चैनल के लिए आप एक अच्छा सा कस्टम यूआरएल बना सकते हैं.

Custom URL क्या होता है :- 

  कस्टम यूआरएल आपके यूट्यूब चैनल को एक्सेस करने का सबसे सरल और आसान , याद रहने वाला वेब एड्रेस होता है , जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने यूट्यूब चैनल को डायरेक्टली एक्सेस कर पाते हैं ,
यूट्यूब में यदि आपको अपने चैनल को एक्सेस करना होता है तो आपके डिफॉल्ट यूट्यूब चैनल का यूआरएल रेंडम अल्फान्यूमैरिक से मिलकर बना हुआ होता है लेकिन आप इस यूआरएल को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं उसे ही कस्टमर जी वायरल कहते हैं जैसा कि आप नीचे दिए गए एग्जांपल में देख सकते हैं
  जैसा कि आपने ऊपर Image पर देखा की Custom URL आपके अपने हिसाब से बनाया गया यूआरएल (Web Address) होता है जो एक छोटा सा यूआरएल होता है आपको याद करने में आसानी होती है और  अपने चैनल को एक्सेस कर सकते हैं कस्टमर यूआरएल की Help से

 What Are the Benefits of Having a YouTube Channel

 Youtube Channel Custom URL eligibility

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कस्टम यूआरएल बनाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब की कुछ कंडीशन को पूरा करना होगा तभी आप अपने युटुब चैनल के लिए कस्टम यूआरएल बना सकते हैं जोकि है
1.) आपके यूट्यूब चैनल पर 100 या 100 से अधिक सब्सक्राइबर होने चाहिए
2.) आपका युटुब चैनल कम से कम 30 दिन पुराना हो
4.) और आपके यूट्यूब चैनल पर कवर फोटो होनी चाहिए .
5.) My Tip :- आपकी वेबसाइट आपके युटुब चैनल पर लिंक होनी चाहिए

क्या हम कस्टम यूआरएल को अपने हिसाब से कुछ भी बना सकते हैं ? 

जी नहीं हम अपने यूट्यूब चैनल के कस्टम यूआरएल को फिलहाल अपने हिसाब से कुछ भी नहीं बना सकते जो हमको यूट्यूब चैनल के नाम के हिसाब से यूट्यूब उपलब्ध कराता है उसी में से हमको सेलेक्ट करना होता है जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं
 

 Youtube Channel का Custom URL कैसे बनायें Step By Step


Step 1.) सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल पर लॉगिन करें जिस भी युटुब चैनल का कस्टम यूआरएल आप बनाना चाहते हैं .
Step 2.) उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग पर जाना है , और फिर यूट्यूब चैनल एडवांस सेटिंग को एक्सेस करना है .   
Step 3.) फिर अगर आपका यूट्यूब चैनल एलिजिबल होगा कस्टम यूआरएल के लिए तो फिर आपको कस्टम यूआरएल के सामने दिखेगा You're eligible for a custom URL, claim it here पर आपको इस पर क्लिक करना होगा , जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं , और यदि आपका यूट्यूब चैनल कस्टम यूआरएल के लिए एलिजिबल नहीं होगा तो आपको ऊपर दिए गए शर्तों को पूरा करना होगा

Step 4.) फिर आपके उसमें एक PopUp आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अपना कस्टम यूआरएल सिलेक्ट करने के लिए , जो कि आपके यूट्यूब चैनल के नाम के हिसाब से होंगे , जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो पर देख सकते हैं , और आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा , जिसको भी आप सेलेक्ट करेंगे वही आपके युटुब चैनल का कस्टम यूआरएल बन जाएगा.

Video Tutorial On How To Create Custom URL For Youtube Channel

  आप नीचे आप नीचे दिए गए इस वीडियो को पूरा देखें जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप अपने यूट्यूब चैनल का कसम यारण कैसे बना सकते हैं
अगर आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे कि फेसबुक टि्वटर और इंस्टाग्राम का कस्टम यूआरएल बनाना है तो आप इन नीचे दिए गए इन पोस्टों को फॉलो कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट का भी कस्टम यूआरएल आसानी से बना सकते हैं
1.) How To Create a Custom URL For Your Facebook Profile in Hindi ?
2.) How to change Facebook page Url in hindi (set a custom Url in Hindi/Fan page)
3.) How to change Twitter Url in hindi(set a Custom url for twitter profile/business page )
4.) How to Change Username and Get Custom URL For Your Profile on Instagram Easily?
 
1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here