(COVID 19 ) E Pass के लिए कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन All States Step By Step Process


e Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online 

दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है Covid 19 Pandemic होने की वजह से पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन लगा हुआ है जिसमें आपको अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और यही एकमात्र तरीका है जिससे हम इस कोविड-19 महामारी से बच सकते हैं तो आपको भी अपना अपने परिवार वालों का ध्यान रखना है और घर पर ही रहना है (Social Distancing को फॉलो करना है ) घर पर रहेंगे तो ही हम इस Corona Pandemic बीमारी कोविड-19 यानी कि कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं . 
इसे भी पढ़ें :-  Covid Vaccine Certificate Download by Aadhaar Number
लेकिन यदि आप किसी एसेंशियल सर्विसेज या फिर इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े हुए हैं और आपको अपना कार्य करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है तो आपके पास Lockdown का पास होना जरूरी है तभी आप लोग घर से बाहर जा सकते हैं और अपने कार्य को कर सकते हैं ,
इसे भी पढ़ें :- How to Download Pan Card / e Pan Card तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अगर आप भारत के किसी भी राज्य (Apply e pass for all states ) में रहते हैं और Emergency Services या फिर Essential Services से जुड़े हुए हैं तो आप लॉक डाउन में पास के लिए घर से कैसे अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन .



Emergency Services या फिर Essential Services से जुड़े आप सभी लोगों का How to हिंदी की ओर से तहे दिल से शुक्रिया आप ही वह लोग हैं जो हमें इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं अपनी जान की चिंता किए हुए बगैर ( कोटि-कोटि धन्यवाद )

How To Apply For E Pass For All States Of india

कोविड-19 e Pass के लिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप किस राज्य में रहते हैं , सभी राज्यों में लॉक डाउन पास के लिए अप्लाई करने के अलग अलग तरीके हैं ,
आपको नीचे आपके राज्य के हिसाब से उस लिंक पर क्लिक करना है जिस भी राज्य में आप रहते हैं , कुछ राज्य अपनी वेबसाइट के द्वारा ईपास दे रहे हैं , और कुछ राज्य मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ही पास दे रहे हैं , और कुछ राज्यों में अभी ईपास की सुविधा Online उपलब्ध नहीं है , तो आपको यह देखना होगा कि आप किस राज्य में है और उस राज्य के हिसाब से आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जो जो इंफॉर्मेशन आपसे मांगी गई है ईपास हासिल करने के लिए वह सभी इंफॉर्मेशन आपको देनी होगी  .

Lockdown E-Pass online apply state By State link



State-wise Name Direct link to Apply for Online Link E-Pass
Uttar PradeshE-Pass for UP
DelhiWhatsapp No. Below
ChattisgarhCurfew E-Pass for Chattisgarh
Gurugramfor Gurugram E-Pass
ChandigarhChandigarh lockdown Pass
Himachal PradeshE-Pass for Himanchal Pradesh
BengaluruApply for Bengaluru E-Pass
KeralaKerala E-pass
HaryanaE-Pass for Haryana
DehradunCurfew E-Pass for Dehradun
Madhya PradeshMP Lockdown E-Pass
OdishaOdisha E-Pass
AssamLockdown E-Pass for Assam
KarnatakaKarnataka Online E-Pass
KolkataE-Pass for Kolkata
MaharashtraMaharashtra E-Pass
UttrakhandOnline E-Pass for Uttrakhand
BiharBihar lockdown E-Pass
Tamil NaduTamil Nadu E-Pass
RajasthanRajasthan Online E-pass
TelanganaEmergency Allowed without pass
GoaGoa E-Pass
Andhra PradeshLockdown E-Pass for AP
PunjabPunjab E-Pass
JharkhandOnline E-Pass for Jharkhand

Delhi Goverment Whatsapp के द्वारा e पास consider कर रही हैं जिनके No ये हैं :- 


RegionsWhatsapp Numbers
New Delhi District9540675392, 9873743727
North District8595298706, 8595354861
Shahdra District8595272697, 8595274068
South District9599649266, 9643150027
Central District7428336279, 742821711
West District9414320064, 8595252581
South West District99715126953, 9971526953
North East District9540895489, 8860425666
Southeast District8595246396, 8595258871
North West District8585559117, 8595543375
East District8447200084, 8375878007

Step By Step Video On How to Apply For E Pass Online For All States In India

  

 

कैसे डाउनलोड कर पाएंगे E Pass ?

जैसे ही आप ऑनलाइन E पास के लिए अप्लाई कर देते हैं , और आपको रेफरेंस नंबर मिल जाता है ,
फिर संबंधित अथॉरिटी आपके द्वारा दी गई सभी इंफॉर्मेशन को देखेगी , जांच करेगी , और अगर उन्हें लगता है कि आपको ईपास की जरूरत है तो फिर आपके मोबाइल पर ईपास मिलने का मैसेज आएगा और फिर आप दोबारा से उसी वेबसाइट पर जाकर अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करेंगे और अपना ईपास डाउनलोड कर लेंगे .

Frequently Asked Questions About E पास 

 Ques 1.) कौनसी जानकारी हमारे ई - पास में है ?
Answer :- आपके ई-पास में आपके, आपकी कंपनी, सप्लाई चेन पार्टनर, ई-पास वैध, स्थान और कार्य की प्रकृति के बारे में सभी बुनियादी जानकारी होती है।
Ques 2.) क्या हमारा ई-पास आवश्यक आपूर्ति शुल्क के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
Answer :- नहीं। इसका उपयोग केवल आवश्यक आपूर्ति उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए और यदि कोई भी नागरिक इस पास का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे सजा सुनाई जाएगी।

Ques 3.) हमारा ई-पास नंबर क्या है?
Answer :- ई-पास पर उल्लिखित 6 अंकों की अनूठी अक्षरांकीय (अल्फ़ान्यूमेरिक) आईडी ई-पास नंबर है।

Ques 4.) क्या हमारा ई-पास किसी भी स्थान पर वैध है?
Answer :- नहीं। यह केवल मान्य स्थान पर मान्य है जैसा कि ई-पास में उल्लिखित है

Ques 5.) हमारा ई-पास जारी करने वाला प्राधिकारी कौन है?
Answer :- प्रत्येक ई पास में राज्य सरकार का लोगो सबसे ऊपर है जो ई पास का जारी करने वाला प्राधिकरण है

Ques 6.) हमारे ई-पास का सत्यापन कैसे किया जा सकता है?
Answer :- आप अपने ई-पास को किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर से स्कैन कर सकते हैं या आप 9686454890 पर एसएमएस ' सत्यापित करें ( वेरीफाई ) ई-पास नंबर' भेज सकते हैं। उदाहरण के लिए 'सत्यापित करें ( वेरीफाई ) jf7KTn'। यदि यह एक वैध ई-पास नंबर है तो आपको ई-पास प्रणाली से एक स्वचालित पुष्टि प्राप्त होगी
Ques 7.) क्या किसी सरकार द्वारा जारी आईडी के साथ हमारा ई-पास मान्य है?
Answer :- हां आपका ई पास केवल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसी किसी भी सरकार द्वारा जारी आईडी के साथ जमीन पर वैध है
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here