How to Check How Many Devices are Connected to My WiFi Router (All) in Hindi
How to Check Who is Connected to My WiFi
अगर आप जानना चाहते हैं की आपके Wifi राऊटर से कितने लोगयानि कितने devices connected हैं तो फिर आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्योँ की आजके इस इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको येही बताने वाले हैं की आप ये कैसे पता कर सकते हैं की आपके wifi कोकौन कौन इस्तेमाल कर रहा हैं और आप चाहे तो उन्हें block कर सकते हैं आपके wifi को इस्तेमाल करने से या फिर आपउनके इन्टरनेट इस्तेमाल करने की speed को आप अपने हिसाब से set करना चाहे तो आप उनके इन्टरनेट की speed को भी सेट कर सकते हैं .
अगर आप अपने Wifi router के एडमिन का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इस विडियो को देख कर अपना wifi राऊटर के username और पासवर्ड को भी Reset कर सकते हैं Forgot Router Password ? How to Reset WiFi Router Password Step By Step In Hindi ( All Routers ) और अगरआप अपने wifi का user name और पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ कर या फिर विडियो को देख कर अपने wifi का user name और password भी बसल सकते हैं How to change WiFiname and Password using Router easily(Secure Wifi network)
Steps to Check Who is Connected to My WiFi Easily All Routers
step 1.) सबसे पहले आपको अपने router से कनेक्ट होना होगा आप चाहे तो Ethernet ( Patch / Rj45 ) Cable का इस्तेमाल करके कर सकते हैं या फिर आप अपने राऊटर से उसके Wifi से connect करके कर सकते हैं .
Step 2 .) जैसे ही आप अपने router से कनेक्ट होजाते हैं तो फिर आपको अपने router को access करना होगा अपने browser का इस्तेमाल करते हुए और आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप computer / लैपटॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ,
Router को access करने के लिए आप अपने browser में टाइप करें :-
c.) आपके router के पीछे जो वेब address लिखा होगा जो http:// से शुरु होगा आप उसे अपने browser पर टाइप करके उसे खोल लें
Step 3.) फिर आपसे आपके router में लॉग इन करने के लिए बोलेगा जिसमे आपको अपना default user name और पासवर्ड डालना होगा जो आपके router के पीछे लिखा होगा अगर आपने उसे बदला ना हो और अगर आपने उसे बदला है तो जो आपने सेट किया आप उस user name और उस पासवर्ड को डाल के लॉग इन कर लें , अगर आप भूल गए है अपने router का user name और पासवर्ड तो आप इस लिंक को फॉलो कर सकते हैं :- Forgot Router Password ? How to Reset WiFi Router Password Step By Step In Hindi ( All Routers )
Step 4.) जैसे ही आप अपने router पर लॉग इन कर लेते हैं तो फिर आपको अपने router की wifi सेटिंग को access करना होगा ,router चाहे जिस भी कंपनी का या जो भी हो आपको अपने router की wifi सेटिंग में जाना है जैसा आप नीचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं :-
Example 1 .) See all devices connected to my wifi Tp Link router?
उप्पर फोटो में जैसा की आप देख सकते हैं left साइड Wireless (wifi) की setting के अन्दर एक option हैं Wireless Statistics और फिर right साइड आप देख सकते हैं की आपके wifi से कितने devices connected हैं वो सब आप देख सकते हैं नील रंग के डिब्बे के अन्दर ,
अब अगर आप चाहते हैं की इनमे से कोई आपके wifi से disconnect होजये या वो आपका wifi इस्तेमाल ना कर पाए तो आप उस device के आगे बने लाल डिब्बे के अन्दर Deny के button पर click कर लें .
Example 2 .) See all devices connected to my wifi Tenda router?
उप्पर फोटो में जैसा की आप देख सकते हैं इसमें wifi की setting में ये option नहीं है की आप देख सको की आपके wifi router से कौन कौन connected है , लकिन आप left side parental controlमें click करेंगे तो आप फिर right साइड देख सकते हैं की आपके Tenda wifi router से कौन कौन connected हैं और अगर आप चाहते हैं की इनमे से कोई आपके wifi से disconnect होजये या वो आपका wifi इस्तेमाल ना कर पाए तो आप उस device के आगे बने ON / OFF button से कर सकते हैं .
Example 3 .) See all devices connected to my wifi Netgear router?
उप्पर फोटो में जैसा की आप देख सकते हैं इसमें wifi की setting में ये option नहीं है की आप देख सको की आपके wifi router से कौन कौन connected है , लकिन आप left side Attached Device lमें click करेंगे तो आप फिर right साइड देख सकते हैं की आपके Netgear wifi router से कौन कौन connected हैं
अगर आप step by step विडियो देखना चाहते हैं जिसमे बताया गया है की आप ये कैसे देखें की आपका wifi कौन कौन चला रहा है तो आप नीचे दिएहुए विडियो को भी देख सकते हैं
1.) Top 5 Best WiFi Routers Under Rs. 1000 in India That You Can Buy Online !
2.) Top 5 Best WiFi Routers Under Rs. 2000 in India That You Can Buy Online ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here