How to Convert Multiple Images into One PDF Online Without any Software



How to Convert Multiple jpg to One PDF File | फोटो को पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं ?

नमस्कार दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते है की आप multiple images को जोड़ कर एक PDF फाइल बनाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये ही बताया जायेगा की आप बहोत सारी image को एक साथ जोड़ कर pdf फाइल कैसे बना सकते हैं . 


Multiple images को एक PDF फाइल में जोड़ने के आपके पास बहोत सारे कारण होसकते हैं और ये आपके बहोत जगह काम आ सकता है जैसे की :-

1.) आपने अपने किसी सब्जेक्ट के अच्छे से नोट्स बनाये हो copy में और आप अब चाहते हैं की आप उन नोट्स को अगले 20 , 40, ... साल बाद देखे तो आप उन सभी की फोटो ले सकते हैं और फिर उन सभी फोटो को एक pdf बना कर अपनी e-book भी बना सकते हैं और उसे किसी क साथ भी share कर सकते हैं और साथ में ही उसे भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं और जब भी चाहे उनको दोबारा पढ़ सकते हैं और अगर आप अपनी e book को बेचना चाहे तो बेच भी सकते हैं .

2. ) आपके पास whatsapp में कुछ photos आये हो और आप उन सभी photos को मिला कर एक pdf  फाइल फाइल बनाना चाहते हो . (convert whatsapp image to pdf)


3.) आपको अपने collage का assignment pdf में कन्वर्ट करना हो images से .

4 .) आप कही घुमने गए हो औरआप अपनी journey में ली गयी photos और text को मिलाकर एक pdf बनाना चाहते हो .

5.) आपके पास scanned  documents हो image के रूप में और आप उन सभी scanned documents को मिला कर एक pdf फाइल बनाना चाहते हो (convert scanned image to pdf)


6.)  इत्यादि...

तो आपकी इसी समस्या का समाधान आपको आजके इस पोस्ट में बताया गया है जिस से आप आसानी से google ड्राइव का इस्तेमाल करके आसिनी से  multiple या सिंगल image को pdf फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं .

How to Convert multiple jpg files into one pdf without any software steps :- 

step 1.) सबसे पहले आपको अपने computer के browser में आना है और Google ड्राइव खोल लेना है आप चाहे तो यहाँ पर click कर के Google Drive खोल सकते हैं .

step 2.) फिर आपको अपने google account से अपनेड्राइव पर login कर लेना हैं .



step 3.)  फिर आपको टॉप right कार्नर पर + New (Plus icon) पर click करना है और ड्राप डाउन से google Docs select कर लेना हैं :- 


step 4.) फिर आपके browser में एक नए Tab में google डॉक्यूमेंट खुल जायेगा और अब आपको अपने PC / लैपटॉप में उन सभी images को select करना है और फिर सभी images को drag कर के उस google document में ड्राप करना है (wait for all images files to upload) जैसे ही सारी files upload हो जाती हैं फिर आप चाहे तो अपने document को edit भी कर सकते हैं .

step 5.) जैसे ही आपका document ready होजाता है , फिर बरी आती है उन सभी images को PDF में कन्वर्ट करने के लिए आपकोजाना हैं File ==> Download ==> PDF Document (.pdf) Select करना है :-

step 6.) बस होगया और बन गयी आपकी pdf फाइल सभी images को मिला कर .और आपके computer पर डाउनलोड होजाएगी और फिर आप उसका जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं .

अगर आप PDFके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट्स को पढ़ सकते हैं :- 
1.) How To Reduce PDF File Size Online Without Using Any Software in Hindi ?

2.) How To Merge/ Combine PDF Files Online For Free Without Using Any Software ?

3.) How To Convert PDF File into Word File Online For Free Without Using Any Software ?

4.) How to convert Pdf file into word document online free download without software ?

5.) How to Get e-Aadhaar Card PDF Password ? | Open Password Protected e-Aadhaar.

6.) How to edit pdf file for free on android mobile phone easily (xodo Android pdf reader)

7.) How to Edit pdf File Online for FREE in Hindi/Urdu - Good Free PDF Editor Online





How to Convert Multiple Image files into one pdf Online Without any Software Step By Step Process Video

How to Convert Multiple Images to One PDF File In Mobile FREE 

 अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके बहोती सारी फोट्स से एक pdf फाइल बनाना चाहते है वो भी बिलकुल free में तो फिर आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Docs Mobile Application को डाउनलोड करना होगा और फिर आप नीचे दिए हुए विडियो को देख कर अपने मोबाइल से free में multiple images से एक pdf फाइल बना सकते हैं :-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here